Rahul Dravid Rohit Sharma : टीम इंडिया को टी20 टूर्नामेंट में शानदार विश्व विजेता बनाने के बाद टीम के मिस्टर डिपेंडबल यानी राहुल द्रविड ने भी अपनी पारी से विराम ले लिया है.टीम इंडिया के हेडकोच के तौर पर राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो गया है .T20 2024 टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड का आखिरी एसाइंनमेंट था. टीम के हेडकोच को विदाई देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसके सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया.
Rahul Dravid Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने हेडकोच को कहा ‘वर्क वाईफ’
राहुल द्रविड ने अपने पोस्ट में कोच राहुल द्रविड को वर्क वाइफ कह कर संबोधित किया है. रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है –
राहुल द्रविड ने अपने पोस्ट में कोच राहुल द्रविड को वर्क वाइफ कह कर संबोधित किया है. रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है –
प्रिय राहुल भाई,
मैं इस पर अपनी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा, इसलिए यहाँ मेरा प्रयास है.बचपन से ही मैं आपको अरबों दूसरे लोगों की तरह ही देखता आया हूँ, लेकिन मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे आपके साथ इतने करीब से काम करने का मौका मिला. आप इस खेल के एक सच्चे दिग्गज हैं, लेकिन आपने अपनी सारी प्रशंसा और उपलब्धियाँ दरवाजे पर छोड़ दीं और हमारे कोच के रूप में हमारे पास आए और एक ऐसे स्तर पर पहुँचे जहाँ हम सभी को आपसे कुछ भी कहने में सहजता महसूस हुई. यह आपका दिया हुए उपहार है, आपकी विनम्रता है कि इतने समय के बाद भी इस खेल के लिए आपका प्यार बनाहुआ है. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखूँगा. मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क वाइफ कहती है और मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे आपको यह कहने का मौका मिला 😊 मैं बहुत खुश हूँ कि हम इसे साथ मिलकर हासिल कर पाए. राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, अपना कोच और अपना दोस्त कह पाना मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य रहा है 🫡
View this post on Instagram
राहुल द्रविड को 2021 में बनाया गया था हेडकोच
राहुल द्रविड को 20121 में भारतीय टीम का हेडकोट बनाया गया था. आम तौर पर कोच का कार्यकाल दो साल का होता है ,लेकिन 2023 में टीम इंडिया के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था. राहुल द्रविड को टीम के लिए रोकने में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रोल था.