पंजाब में पुलिस ने मादक पदार्थ रोधी अभियान के तहत 538 स्थानों पर छापेमारी करके ड्रग्स के 112 तस्करों को गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही अभियान के दौरान की गई कुल गिरफ्तारियों की संख्या केवल 10 दिनों में 1,436 तक पहुंच गई है. आज की गई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्करों के कब्जे से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 200 ग्राम अफीम, 15 किलोग्राम पोस्त, 3,874 नशीली गोलियां व इंजेक्शन और 1.2 लाख रुपए नकद बरामद किए गए.
220 पुलिस टीमों ने की छापेमारी
यह अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर चलाया गया. स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिनभर चले अभियान के दौरान 610 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की.
नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल
इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार ने पिछले 10 दिनों में राज्य में नशे के खिलाफ अपने अभियान में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स और एनडीपीएस के तहत 988 एफआईआर दर्ज की हैं.
ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू
मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को कहा था कि 25 फरवरी को युद्ध नश्यां विरुद्ध (ड्रग्स के खिलाफ युद्ध) अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि इस अभियान के असाधारण परिणाम सामने आए हैं. बता दें कि हरपाल सिंह चीमा राज्य के वित्त मंत्री और कैबिनेट की नशा रोधी अभियान उप-समिति के अध्यक्ष हैं.
जागरूकता के लिए प्रयास
मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र किया. उन्होंने ये भी बताया है कि- एक व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों को नशा मुक्त और समृद्ध पंजाब के निर्माण में योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित किया जा रहा है.