Rahul Gandhi on Gujarat Party: शुक्रवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी गुजरात में हैं. अहमदाबाद में राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और निकाय चुनाव के पूर्व उम्मीदवारों से मुलाकात की और एक सभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने यहां राज्य इकाई पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग है एक जो पार्टी की विचारधारा से जुड़े है और दूसरे वो जो पार्टी में रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं.
BJP के लिए लोग अंदर से काम कर रहे हैं-राहुल गांधी
गुजरात की जनता, व्यापारी, किसान, मजदूर, छात्र प्रदेश में विपक्ष चाहते हैं. ये लोग गुजरात में ‘B-टीम’ नहीं चाहते हैं. मेरी जिम्मेदारी इन दो ग्रुप को अलग करने की है. हमारा पहला काम- इन दो ग्रुप को अलग करना है. अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़े, 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए. BJP के लिए लोग अंदर से काम कर रहे हैं, तो उन लोगों को निकालो और बाहर से BJP के लिए काम करने दो. फिर देखते हैं, कैसे इनकी वहां जगह बनती है, क्योंकि वो उठाकर बाहर फेंक देंगे.
हमारा पहला काम- इन दो ग्रुप को अलग करना है।
अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़े, 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।
BJP के लिए लोग अंदर से काम कर रहे हैं, तो उन लोगों को निकालो और बाहर से BJP के लिए काम करने दो।
फिर देखते हैं, कैसे इनकी वहां जगह बनती है, क्योंकि वो… pic.twitter.com/X8w97HO8R3
— Congress (@INCIndia) March 8, 2025
Rahul Gandhi on Gujarat Party, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के दिल में कांग्रेस होना चाहिए-राहुल गांधी
हमारे वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के दिल में कांग्रेस होना चाहिए. ऐसे लोगों के हाथ में ही संगठन का कंट्रोल जाना चाहिए.हम जैसे ही ये काम करेंगे, गुजरात की जनता हमारे संगठन से जुड़ेगी.
हमारे वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों के दिल में कांग्रेस होना चाहिए।
ऐसे लोगों के हाथ में ही संगठन का कंट्रोल जाना चाहिए।
हम जैसे ही ये काम करेंगे, गुजरात की जनता हमारे संगठन से जुड़ेगी।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 गुजरात pic.twitter.com/CfkVZ4fPEP
— Congress (@INCIndia) March 8, 2025
गुजरात कांग्रेस को सीधे जनता से जुड़ना ही पड़ेगा, तभी जनता आप में यकीन करेगी-राहुल गांधी
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, आज देश में हर तरफ अन्याय बढ़ता जा रहा है- ऐसे में कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है. हमें साथ मिलकर इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ना होगा. कांग्रेस की सत्य, अहिंसा और सद्भाव की विचारधारा के लिए लड़ना होगा. गुजरात कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़ना ही पड़ेगा – तभी जनता आप में यकीन करेगी.
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा असलियत में गुजरात की विचारधारा है. गुजरात की जनता, महात्मा गांधी जी और सरदार पटेल जी ने कांग्रेस को सिखाया है.
ये भी पढ़ें-Canada Shooting: टोरंटो पब में सामूहिक गोलीबारी, कम से कम 11 घायल, पुलिस बंदूकधारी की तलाश में जुटी