कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट में 2 साल की सज़ा सनाए जाने के बाद कांग्रेस के नेताओं के उनके समर्थन में बयान आने लगे है.
बहन प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर भाई का समर्थन किया है. प्रियंका ने लिखा है, “डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.”
डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन में किए ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. खड़गे ने लिखा- “कायर, तानाशाह भाजपा सरकार श्री @RahulGandhi और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं। JPC की माँग कर रहे हैं। राजनैतिक दिवालियेपन की शिकार मोदी सरकार, ED, पुलिस भेजती है राजनैतिक भाषणों पर केस थोपती है। हम Higher Court में अपील करेंगे।”
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है. बघेल ने लिखा, “कहाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना.. हमारे पौराणिक ग्रंथ अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश हैं, वही जीवनमार्ग है. देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है. आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है. तानाशाह सामने हैं तो क्या? जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं..”
वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है, “श्री राहुल गांधी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही हैं. सरकारी तंत्र के दबाव में वो असत्य के सामने झुकने वाले नहीं हैं. राहुल जी एवं कांग्रेस पार्टी फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ती रहेगी”
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने भी राहुल गांधी के समर्थन में ट्वीट कर कहा है कि, “ये न्यू इंडिया है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे. राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है. देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे. हम डरने वाले नहीं”
कांग्रेस ने कहा-गांधी डरते नहीं
वहीं कांग्रेस के ट्विटर हेंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किया गया है, एक में लिखा है “गांधी डरते नहीं” तो दूसरे में लिखा है “सबको पता है राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं. इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है. राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”
सबको पता है
राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं।
इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है।
राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/wdhA7nKCR7
— Congress (@INCIndia) March 23, 2023