Monday, December 23, 2024

Priyanka Gandhi Vadra रायबरेली सीट से लड़ सकती हैं चुनाव ,सोनिया लड़ेंगी मेडक से चुनाव?

रायबरेली : लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासी हलचल बढ़ गई है. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा Priyanka Gandhi Vadra को रायबरेली सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है.रायबरेली सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का दबदबा रहा है. रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. सोनिया गांधी 2004 से यहां से सांसद हैं.

Priyanka Gandhi Vadra की मां सोनिया गांधी हैं इस सीट से सांसद

सोनिया गांधी फिलहाल यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. रायबरेली को कांग्रेस का एक ऐसा किला माना जाता है जिसे भेद पाना सभी के लिए मुश्किल है. इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते चार चुनाव से सोनिया गांधी यहां से बड़े अंतर से जीतती आ रही हैं.सोनिया गांधी को हर चुनाव में यहां से लगभग 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 17 में से 14 बार जीत हासिल की है. 72 में 66 साल कांग्रेस का यहां कब्जा रहा है. ये सीट 56 साल नेहरू-गांधी परिवार के पास रही है. 72 में सिर्फ 6 साल के लिए सीट विपक्ष के पास रही है.

सोनिया गांधी तेलंगाना की मेडक सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

इसी बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.VVIP सीटों के उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोनिया गांधी को लेकर तेलंगाना की कांग्रेस इकाई ने एक प्रस्ताव पारित किया है. जिसमें सोनिया गांधी के तेलंगाना की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की मांग की गई है.तेलंगाना कांग्रेस की इस मांग के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनिया गांधी को तेलंगाना की मेडक सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी इसी सीट से चुनाव लड़ी थीं. अगर ऐसा हुआ तो सोनिया गांधी शायद उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव न लड़ें. ऐसे में चर्चा शुरू हो गई है कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है.

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी नेता आरपी सिंह ने इसी बीच आने वाले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की हार का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी रायबरेली से हारने वाली हैं. कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी.वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. 14 जनवरी से शुरू होनी वाली इस यात्रा का नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ होगा. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी. इससे पहले इस यात्रा नाम भारत न्याय यात्रा दिया गया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news