बिहार में राजनीति का माहौल गरम है. बिहार में Prashant Kishor जन सुराज अभियान के तहत पूरे राज्य में पदयात्रा कर रहे हैं. इनकी ये यात्रा 15 जिलों में पूरी हो गई है. फिलहाल वह सहरसा में है. प्रशांत किशोर पदयात्रा के पहले आगे के जिलों में दौरा कर पहले जन सुराज में शामिल लोग के साथ बैठक करके पदयात्रा की तैयारियों के बारे में बातचीत करते है. इसके बाद वे आम लोगों को जन सूरज के बारे में जागरूक करते हैं.
बिहार में सिर्फ इन चार मुद्दों के आधार पर ही वोट होती हैं- Prashant Kishor
आपको बता दें कि, प्रशांत किशोर आज कटिहार दौरे पर गए हैं जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जन सुराज अभियान के उद्देश्य के बारे में बात की. उन्होंने कहा, बिहार आज जिस भी हालत में है उसके जिम्मेदार लालू यादव, नीतीश कुमार और भाजपा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सिर्फ इन चार मुद्दों के आधार पर ही वोट होती हैं. जाति, धर्म, लालू के डर से बीजेपी और बीजेपी के डर से लालू को. इन चार चीजों से बच्चों के भविष्य का कोई लेना देना नहीं है.
अपने बच्चों के लिए बेहतर बिहार बनाने में कंधा लगाइए- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान के बारे में बात करते हुए कहा कि बिहार के लोग किसी गलत आदमी को वोट न करें इस वजह से सबकी सहमति के साथ एक नया विकल्प बनाया जाए. उन्होंने कहा, इसके लिए सभी और जितने भी सही लोग हैं उन्हें एक मंच पर लाकर सबका एक दल बनाया जाए. बिहार की सभी पंचायतों के अच्छे विकास के लिए पंचायत के स्तर पर आने वालो 10 सालों के लिए विकास योजना बनाई जाए. पीके अपनी जन सुराज यात्रा के जरिएलोगों के बीच अपने इस मकसद को लेकर जा रहे है. उनका लोगों से कहना है कि वो अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बेहतर बिहार बनाने के लिए कंधा लगाए.