राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बनने निकले प्रशांत किशोर की यात्रा अभी पूर्वी चंपारन में है यहां के पहाड़पुर में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,”मोदी जी का काम बिहार के विकास के बिना चल सकता है, लेकिन आपका और हमारा भविष्य इसी राज्य के विकास से जुड़ा हुआ है.”
प्रशांत किशोर की यात्रा अभी पूर्वी चंपारन में है यहां के पहाड़पुर में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,"मोदी जी का काम बिहार के विकास के बिना चल सकता है, लेकिन आपका और हमारा भविष्य इसी राज्य के विकास से जुड़ा हुआ है." pic.twitter.com/EA4Hj9oJvd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 21, 2022
बिहारी मतलब बेवकूफ हो गया है-प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा आज दूसरे राज्यों में लोग ‘बिहारी’ मतलब अनपढ़ ,बेवकूफ जैसे शब्दों को व्यंगात्मक तरीके से बोलते हैं. आप जिस मिट्टी में पैदा हुए हैं उसका गौरव करना सीखिए. बिहार गौरव की भूमि रही है ,देवताओं को भी यहां आकर ज्ञान मिला है,और हमारे यहां का युवा बल दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहा है.
प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा मलाही गांव से चलकर शाम अरेराज नगर पंचयात पहुंची. ममरखा पंचायत के मलाही गांव के शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना हुई. इसके बाद पदयात्रा का हुजूम चैतिया बहरवा पंचायत पहुंचा. pic.twitter.com/HvoeGgvw6v
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 21, 2022
कहां-कहां पहुंची यात्रा
प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा मलाही गांव से चलकर शाम अरेराज नगर पंचायत पहुंची. ममरखा पंचायत के मलाही गांव के शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना हुई. इसके बाद पदयात्रा का हुजूम चैतिया बहरवा पंचायत पहुंचा. जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्सा बनें. इसके बाद प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद पदयात्रा बहरवा,रामसरिया, चैतिया, सिरनी, सिसवा, दामोदरपुर, कौवाह,बलहा, ररहिया, रायटोला, राजेपुर, मिसरौलिया, हरदिया होते हुए अरेराज नगर पंचायत में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी.