दिवाली के बाद दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचा. AQI इंडेक्स में दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 से उपर पहुंचा.
प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ कैम्पेन की फाइल दोबारा उपराज्पाल के पास भेजी. उपराज्यपाल ने कहा कि कि इस कैंपेन के फ़ायदे का कोई सबूत नहीं है.दिल्ली सरकार ने इसके लिए इस बार एलजी को इसके कई सबूत भेजे हैं.दोबारा भेजी गई फाइल में दिल्ली सरकार की तरफ़ से कहा गया है कि ‘ऐसे कैम्पेन भारत के 40 शहरों में चलाए गए. अमेरिका और लंदन में भी ऐसे कैम्पेन चलाये गए.CRRI के मुताबिक़, केवल 20% लोग लालबत्ती पर अपनी गाड़ी बंद करते हैं, जबकि इस कैम्पेन से 80% लोग लालबत्ती पर अपनी गाड़ी बंद कर देते हैं.’