Friday, November 22, 2024

प्रदूषण: दिल्ली के बाद नोएडा में 1 से 8वीं तक स्कूल बंद, 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास करने का आदेश

NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते नोएडा प्रशासन ने स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है. गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक कक्षा 1 से लेकर 8 को ऑनलाइन करने को कहा है. इसके अलावा 9 वी से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए प्रशासन ने स्कूलों को जितना मुमकिन हो उतना ऑनलाइन क्लास करने को कहा है. प्रशासन ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां को पूरी तरह बंद करने को कहा है.
आपको बता दें गुरुवार को नोएडा में भी एक्यूआई लेवल 562 यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया था. दिन में भी धुंध और धुआँ चारों तरफ फैली नज़र आता है. अस्पतालों की इमरजेंसी में सांस से जुड़ी तकलीफों वाले मरीज़ों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. खासी, गले में दर्द और खुजली, बुखार, आंखों में जलन जैसी शिकायतों वाले मरीज़ भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने ज़रुरी नहीं होने पर बच्चों और बूढ़ों को घर से बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news