Monday, December 23, 2024

G20 Summit के लिए मेहमानों का आना शुरू,मॉरिशस के PM पहुंचे, Joe Biden शुक्रवार को पहुंचेंगे दिल्ली

दिल्ली :  G 20 समिट मे आखिरकार वो घड़ी आ गई है जब विश्वभर के ताकतवर देशों के प्रतिनिधि मेहमानों का दिल्ली आगमन शुरू हो गया है. मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो-बाइडेन Joe Biden शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो-बाइडेन Joe Biden के साथ शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. आज से लेकर कल तक सभी 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष या उनके डेलिगेट्स दिल्ली पहुंच जायेंगे.

Joe Biden के लिए खास सुरक्षा

आपको बता दें कि जी 20 के बीस देशों में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को छोड़ कर सभी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden शुक्रवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे. इसे देखते हुए दिल्ली में सरकार ने अभूतपूर्व सुरक्षा चक्र तैयार किया है. ऐसी सुरक्षा जिसे परमाणु हमले से भी तोड़ना मुश्किल है. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली में कहां कहां ठहर रहे हैं मेहमान.

कहां कहां ठहर रहे हैं विदेशी मेहमान ?

विदेशी मेहमानों के ठहरने के लिए दिल्ली और एनसीआर समेत 32 होटलों को बुक किया गया है जिसमें मुख्य तौर पर राष्ट्राध्यक्ष और उनके डेलिगेट्स रुकेंगे.

दिल्ली के 23 तो एनसीआर के 9 होटलों में मेहमानो के ठहराने का इंतजाम किया गया है. दिल्ली में जिन होटलों में बुकिंग की गई है उनमें होटल ओबराय, होटल इंपीरियल कनॉट प्लेस, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, होटल ताज मान सिंह , होटल लीला पैलेस, ताज पैलेस , होटल अशोका  , होटल ललित, होटल शांगरीला, होटल हयात रिजेंसी , होटल ली मेरिडियन, होटल द लोधी, विवांता ताज, होटल शेरेटन, होटल द सूर्या , होटल पुलमैन, होटल रोजेट , होटल जेडब्लू मेरियट , होटल इरोस , होटल रेडिशन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, होटल क्लेरिज 30 जनवरी मार्ग, होटल लीला एंबिएन्स गुरुग्राम,  होटल ट्राइडेंट गुरुग्राम, होटल द ओबराय गुरुग्राम, होटल ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, होटल हयात रिजेंसी गुरुग्राम, होटल आईटीसी ग्रैंड भारत गुरुग्राम, होटल वेस्टइन गुरुग्राम, द लीला एंबिएंस कन्वेंशन शाहदरा, विवांता सूरजकुंड और होटल क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. इन तमाम होटल में वीआईपी काफिले पर परिंदा भी पर न मार पाए इसके कड़े और पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं.

अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस के राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई दिन पहले ही एडवांस लायजन की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ‘ऋषि सुनक’ सहित अन्य मेहमानों को ठहराने के लिए होटलों का चयन कर लिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति मौर्या शेरेटन में रुकेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden आईटीसी मौर्य होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे, इसलिए मौर्या शेरेटन होटल की मंजिलों और होटल के नीचे तक ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस’ के कमांडो चप्पे- चप्पे पर मौजूद हैं. आईटीसी मौर्या होटल के जिस मंजिल में बाइडेन रुकेंगे उस मंजिल पर जाने के लिए खास लिफ़्ट लगाई गई है, जिसे सुरक्षा बलों ने एक सप्ताह भर पहले ही अपनी निगरानी में ले लिया है .

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news