Sunday, September 8, 2024

PM Modi in Bihar: विकास से लेकर परिवारवाद तक तेजस्वी ने सेट किया पीएम मोदी के जमुई दौरे के लिए एजेंडा, बोले- आशा है आप मुद्दों की बात करेंगे

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ) गुरुवार को पीएम मोदी बिहार में PM Modi in Bihar एनडीए के लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज़ करेंगे. पीएम दोपहर बाद जमुई पहुंचेंगे और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के लिए वोट मांगेंगे. इसके साथ ही इस दौरे में पीएम 4 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.

लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है-PM

पीएम ने अपने दौरे से पहले एक ट्वीट कर कहा, “लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है. आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा.”

आशा है आप मुद्दों की बात करेंगें-तेजस्वी यादव

पीएम के पोस्ट को टैग कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी, कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि:- 1. 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए? 2. 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया? 3. 10 वर्षों में जमुई में कौन सा बड़ा प्रॉजेक्ट दिया? 4. 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जमुई के कितने युवाओं को नौकरी दी? 5. 10 वर्षों में दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा आप जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए? आशा है आप मुद्दों की बात कर, बिहारवासियों को 10 वर्षों का हिसाब-किताब देंगे। “

बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी-तेजस्वी

तेजस्वी यादव बुधवार से ही पीएम मोदी को परिवारवाद पर घेर रहे है. बुधवार उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि पीएम की परिवारवाद पर कथनी और करनी में फर्क है वहीं गुरुवार को फिर एक पोस्ट कर उन्होंने एनडीए के 40 में से 14 परिवारवादी उम्मीदवारों के नाम गिना दिए. उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे. चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार है इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के है.
𝟏. जमुई- अरुण भारती- पूर्व 𝐌𝐋𝐂 ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰ रामविलास पासवान जी के दामाद एवं 𝐋𝐉𝐏(𝐑) के 𝐌𝐏 व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा जी
𝟐. औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 राम नरेश सिंह के बेटे
𝟑. गया- पूर्व 𝐂𝐌 श्री जीतनराम माँझी जी – मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 संतोष सुमन के पिता तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की 𝐌𝐋𝐀 सास ज्योति देवी के समधी 𝟒. नवादा- विवेक ठाकुर, 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 श्री सीपी ठाकुर जी के बेटे इसके अलावा अभी तक घोषित उम्मीदवारों में निम्नलिखित भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है. आशा है प्रधानमंत्री जी इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे.
𝟓. पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 ठाकुर प्रसाद के बेटे
𝟔. सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 मुन्नी लाल के बेटे
𝟕. हाजीपुर- चिराग पासवान 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 स्व॰ श्री रामविलास पासवान जी के बेटे
𝟖. समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 स्व॰ महावीर चौधरी जी की पौत्री
𝟗. शिवहर- लवली आनंद Ex. 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 की पत्नी तथा वर्तमान 𝐌𝐋𝐀 की मम्मी
𝟏𝟎. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार, 𝐌𝐏 – पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 वैद्यनाथ महतो के बेटे 𝟏𝟏. प. चंपारण- संजय जायसवाल, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 मदन जायसवाल के बेटे
𝟏𝟐. मधुबनी– अशोक यादव, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 हुकुमदेव यादव के बेटे
𝟏𝟑. वैशाली- वीणा देवी, 𝐌𝐏- जेडीयू 𝐌𝐋𝐂 दिनेश सिंह की पत्नी
𝟏𝟒. सीवान- विजय लक्ष्मी- पूर्व 𝐌𝐋𝐀 रमेश कुशवाहा की पत्नी”


अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तेजस्वी यादव ने पीएम के दोर से पहले ही एजेंडा सेट करने की कोशिश में लगे है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इस बार लालू परिवार पर वार पीएम को महंगा पड़ सकता है. क्योंकि आरजेडी भी परिवारवाद पर पलटवार के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-Sanjay Singh released: तिहाड़ जेल के बाहर बोले-ये वक्त संघर्ष का है, जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news