नई दिल्ली : बेरोजगारी और मुफलिसी से जूझ रहे बेरोजगारों के लिए आज का दिन एक उम्मीद लेकर आया. आज (26 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI ROJGAR MELA) ने देश के 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र बांटा. सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं को पीएम मोदी ने 9वें रोजगार मेले (PM MODI ROJGAR MELA) के दौरान नियुक्ति पत्र बांटा गया है. जाहिर तौर पर बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए ये खुशी का पल है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती हुए कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्त लोगों को भी संबोधित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए… pic.twitter.com/3CssIdWijV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
2023 तक 10 लाख सरकारी नौकरी, मोदी सरकार का वादा
प्रधानमंत्री मोदी के किए वादे की याद दिलाते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने कहा कि जैसा कि पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरियां दिलाने का वादा किया था,उसकी एक कड़ी को आज पीएम पूरा कर रहे हैं और 51 हजार लोगों को आज सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने नौवें रोजगार मेले के दौरान ये नियुक्ति पत्र बांटा है.
देश भर में 46 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन
देश भर में 46 जगहों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और यहां से अन्य 45 जगहों पर आयोजित मेले में मौजूद युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं के संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि पिछले 9 साल में नोवेटिव रुप से कई बदलाव हुए हैं. तकनीक का प्रयोग बढ़ा है तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. सुविधाएं बढ़ी हैं.
देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार
प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा है लेकिन आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में बेरोजगारी कई कारणों से तेजी से बढ़ी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के एक अनुमान के मुताबिक इस समय देश में बेरोजगारों की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा है. दिसंबर 2021 में हमारे देश में बेरोजगारी की दर 7.9 प्रतिशत थी. वर्तमान समय में भी अनुमान है कि बेरोजगारी दर करीब 7.5 प्रतिशत है.
जाहिर है ऐसे में प्रधानमंत्री से युवाओं की उम्मीदें बढ़ी है, और देश भर के युवाओं को उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्द से जल्द अपने दस लाख सरकारी नौकरियों के वादे को पूरा करेंगे