Thursday, December 19, 2024

PM Modi at Kalki Dham: पीएम ने रखी श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला, बोले-समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के दौरान पूजा की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी इसमें मौजूद रहे.

18 साल पहले देखा था आज पूरा हुआ-आचार्य प्रमोद कृष्णम

इस मौके पर श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “सनातन धर्म” के सपने को पूरा करने के लिए आज हजारों संत यहां एकत्र हुए हैं. वह सपना जो हमने 18 साल पहले देखा था आज पूरा हुआ ”

‘यही समय है, सही समय है.’-पीएम मोदी

पूजा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद संतों और भक्तों को संबोधित किया. पीएम ने कहा, “आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा.”
इसके साथ ही पीएम ने कहा, “आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं… यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है… इसलिए मैंने लाल किले से कहा था ‘यही समय है, सही समय है.'”

पीएम ने की आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफ

इसके साथ ही अपनी सरकार और पार्टी पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर दुख जताते हुए पूएम ने कहा “आज आचार्य प्रमोद ने कहा कि उनके पास मुझे कुछ देने के लिए नहीं है. मैं सिर्फ भावना दे सकता हूं. अच्छा हुआ कि उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है. आज जमाना बदल गया है. अगर आज सुदामा श्रीकृष्ण को एक पोटली में चावल देते, तो वीडियो निकल आती और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाता कि सुदामा ने श्रीकृष्ण की भ्रष्टाचार की रिश्वत दी. मैं आपका धन्यवाद देता हूं कि आपने मुझे सिर्फ भावना दी.”
प्रधानमंत्री ने आचार्य प्रमोद की जमकर तारीफ भी की, पीएम ने कहा- “…मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं. कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े. आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं…”

ये भी पढ़ें-BJP Convention: NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा-PM मोदी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news