संवाददाता कुंदन कुमार विमल, फुलवारी शरीफ : बिहार में अपराधी बेकाबू हो गये हैं. वहां से लगातार हत्या, रेप और लूट जैसे खबरें सामने आ रही है. हाल ही में राजधानी पटना से एक बेहद हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. वहां चोरों ने रात के अंधेरे में Phulwari Sharif के दो मंदिर पर हाथ साफ कर दिया है.
मामला फुलवारी शरीफ Phulwari Sharif ब्लॉक स्थित तालाब के पास बने सूर्य मंदिर और शिव मंदिर का है. चोरों ने रात के अंधेरे में सूर्य मंदिर में वेंटिलेशन के द्वारा अंदर प्रवेश कर मंदिर में सूर्य भगवान के गले से सोने का लॉकेट एवं हाथ के कंगन को चोरी कर लिया.
Phulwari Sharif में मंदिर में चोरी
वहीं, शिव मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी से रूपए पैसे उड़ा लिये. तो दूसरी और फुलवारी शरीफ रेलवे गुमटी के पास स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में लगे त्रिशूल को तोड़ दिया. चोरों ने दान पेटी को तोड़ने का भी प्रयास किया. लेकिन दान पेटी नहीं टूटने के कारण वहां से फरार हो गए. जिसकी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
हालांकि, मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके.