मोतिहारी : Motihari के बापू ओडिटोरियम में स्थिति उस सयम बेकाबू हो गई जब RJD के दो नेता और उनके समर्थक आपस में ही उलझ गये.दरअसल RJD ने लोकसभा चुनाव से पहले पिछड़े वोट को एकजुट करने के लिए जिला स्तरीय अति पिछड़ा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कुर्सी पर बैठने को लेकर नये नेता और पुराने नेता में विवाद शुरु हो गया और विवाद धीरे धीरे हाथापाई तक पहुंच गया.
मोतिहारी में आरजेडी के जिला स्तरीय अति पिछड़ा जागरुकता कार्यक्रम में मंच पर बैठने के लेकर हुए विवाद में जम कर चले लात घूसे.
गज़ब का नजारा है ….#RJD #Motihari #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/wxpJiwLJJT— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 28, 2023
MOTIHARI क्या है पूरा मामला ?
मोतिहारी के बापू ओडिटोरियम में जिला स्तरीय अति पिछड़ा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत में ही मंच पर बैठने के लेकर विवाद हो गया. लोकसभा चुनाव 2019 में RJD के प्रत्याशी रहे विनोद श्रीवास्तव अपने कुछ समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. उन्हें आयोजकों की तरफ से कहा गया कि वो मंच पर पीछे की तरफ बैठें . इसके बाद ही विवाद शुरु हुआ. कुछ कार्यकर्ता पीछे की सीट पर बैठने को लेकर विरोध करने लगे, फिर उनकी कुर्सी को आगे कर दिया गया.
सब कुछ ठीक हो गया था कि अचानक विनोद श्रीवास्तव के कार्यकर्ता विनोद श्रीवास्तव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. मंच पर लग रहे नारे से नाराज जिला अध्यक्ष और राजद के पूर्व मीडिया प्रभारी सनोज यादव ने मारपीट शुरू कर दिया. झगड़ा इतना बढ़ा कि सनोज यादव ने राजद के उपाध्यक्ष, मोतिहारी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव को धमकी दे डाली . सनोज यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता को कहा कि जिला में घुसने नहीं देंगे. मारपीट के बाद विनोद श्रीवास्तव ने रो रो कर मीडिया को अपनी बात सुनाई .
मोतिहारी में अपनी ही पार्टी के नेता मनोज कुमार से पिटे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विनोद श्रीवास्तव, रो रो कर सुनाया अपना हाल #RJD @RJDforIndia @yadavtejashwi @yadavtejashwi #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/WnrwhDubbL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 28, 2023
पार्टी महासचिव श्याम रजक के सामने चले लात घूसे
इस कार्यक्रम में आरजेडी के महासचिव श्याम रजक भी मौजूद थे. ये सारा मामला आरजेडी के महासचिव श्याम रजक के सामने ही हुआ. अतिपिछड़ा सामाजिक जागरुकता सम्मेलन के दौरान राजद के जिला अध्यक्ष सह कल्याणपुर विधायक मनोज यादव द्वारा पूर्व मीडिया प्रभारी सनोज यादव और उसके भतीजा के साथ मारपीट किया, जिसके बाद सनोज ने कहा कि जिला अध्यक्ष मेरे फुफेरा भाई है. उन्हें लगता है की यादव का कोई और बेटा आगे नहीं बढ़े, इसीलिए मेरे और मेरे भतीजा के साथ मारपीट किया गया. मैं पिछले 13 वर्ष से पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हूं. जिला अध्यक्ष बनने के साथ ही उनके द्वारा मुझे जिला मीडिया प्रभारी से हटा दिया गया हैं.
श्याम रजक ने दिया नसीहत
पार्टी के पिछले वोट को एकजुट करने निकले नेता जब आपस में ही भिड़ने लगे तो दूसरे नेताओं को चिंता हुई. श्याम रजक और जिला अध्यक्ष ने मंच से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को समझा दिया कि जो लोग पार्टी के अनुशासन को तोड़ेंगे उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा.