आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने शनिवार को पंजाब के अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका.
#WATCH पंजाब: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। pic.twitter.com/xKCNAmdvA4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2023
दोनों ने अपने आउटफिट को सिंपल रखा था. परिणीति ने आइवरी रंग का कुर्ता पहना था जबकि राघव ने नेहरू कोट के साथ कुर्ता-पायजामा पहना था.
दोनों बीती रात ही आ गए थे अमृतसर
श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए शुक्रवार रात परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा अमृतसर हवाई अड्डे पर देखे गया थे. दोनों का एयरपोर्ट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट पर जोड़ी भारी सुरक्षा से घिरा नज़र आया था.
#WATCH | Punjab: Aam Aadmi Party (AAP) MP Raghav Chadha & Actress Parineeti Chopra arrive at Amritsar airport. The couple will visit Shri Harmandir Sahib tomorrow to pay obeisance. pic.twitter.com/SKYmdphah0
— ANI (@ANI) June 30, 2023
13 जुलाई को हुई है दोनों की सगाई
आपको बता दें, परिणीति और राघव ने 13 मई को नई दिल्ली के कपूरथला हाउस में अपने प्रियजनों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहना सगाई की थी.
परिणीति पिछले कई महीनों से आप नेता के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी सगाई से पहले, राघव और परिणीति दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साध रखी थी. परिणीति और राघव कथित तौर पर डेटिंग शुरू करने से पहले एक-दूसरे को कई सालों से जानते थे.
शादी के लिए लगा रहे है राजस्थान के चक्कर
इस जोड़े को हाल ही में शादी के लिए उदयपुर में स्थानों की तलाश करते हुए देखा गया था. जिसके बाद अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि परिणीति अपनी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के नक्शेकदम पर चलते हुए राजस्थान में रॉयल शादी करने वाली है.
परिणीती जल्द चमकीला में नज़र आएंगी
काम के मोर्चे की बात करें तो, परिणीति दिलजीत दोसांझ के साथ चमकीला में नजर आएंगी. इम्तियाज अली की निर्देशित यह फिल्म दो प्रसिद्ध पंजाबी गायकों अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी पढ़ें- Amit Shah: अगर राहुल पीएम बने तो घोटाले और भ्रष्टाचार भारत की नियति बन…