पटना : बिहार के पूर्णिया में एक दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई है.पिछले कई दिनों से चल रहे चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पप्पू यादव Pappu Yadav ने ये साफ कर दिया है कि वो पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
Pappu Yadav ने निर्दलीय उम्मदीवार के रुप में भरा है अपना पर्चा
पप्पू यादव ने गुरुवार को राजद की उम्मीदवार बीमा भारती के खिलाफ पूर्णिया से अपना नामांकन दाखिल किया था. आज नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होने के कारण कयास लगाये जा रहे थे कि कांग्रेस के कहने पर पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन अपना नामांकन वापस ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब ये तय हो गया है कि राजद उम्मीदवार बीमा भारती के खिलाफ पूर्णिया में पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने पप्पू यादव से नाम वापस लेने की अपील की थी
दअससल पिछले दिनों ही पप्पू यादव ने अपन पार्टी जन अधिकारी पार्टी (JAP) का कांग्रेस विलय किया था. पप्पू यादव को उम्मीद थी कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्हें उनकी मनपंसद पूर्णिया सीट पर उम्मीदवारी करने का मौका मिलेगा, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटबारे को लेकर मची खींचातानी में पूर्णिया सीट राजद के पाले में चली गई और राजद ने पहले ही वहां से अपनी मनपसंद उम्मीदवार बीमा भारती को लड़ने के लिए पार्टी के सिंबल दे दिया था. अब गठबंधन के ही दो घटक दल एक दूसरे के सामने खड़े हो गये हैं. ऐसे में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव से अपना नाम वापस लेने की अपील की थी और उम्मीद की जा रही थी कि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी लाइन की सुनेंगे लेकिन पप्पू यादव ने नामांकन वापस ना लेकर ये साबित कर दिया कि वो मैदान में डटे रहने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव ने हांलांकि अपना नामांकन दाखिल करते हुए कहा था कि उन्हें कांग्रेस से समर्थन प्राप्त है.
पप्पू यादव के लिए पूर्णिया इतना खास क्यों ?
पप्पू यदव उर्फ राजेश रंजन पिछले कई वर्षों से सीमांचल के इस इलाके में राजनीति करते आ रहे हैं. तीन बार क्षेत्र से जीत कर सासंद रह चुके हैं. पप्पू यादव का कहना है कि इस क्षेत्र की जनता चाहती है वो यहां से चुनाव लड़ें, इसलिए वो यहां से ही चुना लडेंगे. पप्पू यादव ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि चाहे कुछ हो जाये वो पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे.
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने अब कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. पप्पू यादव की पत्नी रंजत रंजन कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद हैं.