आरा (Ara) बिहार के आरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लड़कियां एक दूसरे को लात-जूतों से पीटती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि ये छात्राएं कोचिंग करके निकल रही थी, तभी अचनाक इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई जो धीरे धीरे लात जूतों में तक पहुंच गई. लड़कियों ने एक दूसरे को जम कर पीटा,वो भी फिल्म स्टाइल में . आमतौर पर सहनशील माने जाने वाली लड़कियों को इस तरह से सड़क पर लड़ते देख लोग मजे लेने लगे और इसका वीडियो बना दिया..जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
आज कल की लडकियां लड़को से किसी बात में कम नहीं है, ना पढ़ाई में ना माप पिटाई मे.. यकीन ना हो तो ये देखिये …लोग इसे पापा की परी बता कर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं.. pic.twitter.com/V4c9bm7Hcm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 5, 2023
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- चार के परिसर में बनाया गया है.दोनों छात्रों ने तबियत से एक दूसरे पर लात जूते चलाये.आपपास खड़े लोग लड़कियों के लड़ने का मजा लेते रहे लेकिन किसी इन्हें रोकने के कोशिश नहीं की, इस बीच भला हो इस महिला का जो बीच में आई और झगड़े को रोकने की कोशिश किया और मामला सुलटा दिया.
आरा रेलवे स्टेशन के पास बने है कई कोचिंग स्टेशन
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरा रेलवे स्टेशन के आसपास बहुत सारे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं. यहां छात्र-छात्रएं दूर दूर से ट्यूशन पढ़ने आते हैं. ये लड़कियां भी कोचिंग सेंटर से निकलने के बाद ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी. बीच में ही लड़ाई हो गई और मामला लात जूते बरसाने तक पहुंच गयी.किसी ने चप्पल चलाई किसी लात तो किसी ने एक दूरे के बाल नोच डाले.
मजे लेने वाले लोग अब इस वीडियो के पापा की परी बोलकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इधर, जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास ने कहा कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. सूचना मिलने के बाद स्टेशन पर पुलिसकर्मी पहुंचे थे, लेकिन सभी लड़कियां पहले ही भाग चुकी थी। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी