जहानाबाद (कुंदन कुमार) : बिहार में Jehanabad शहर से शुक्रवार को एक बड़ी घटना होते होते बची. अरवल मोड़ के पास अचानक एक बस से धुंआ उठने लगा. देखते ही देखते बस में आग की लपट उठने लगी, अचानक स्कूल बस में आग लगी देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाते ही तुरंत पुलिस की टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. गनीमत यह रही कि आग लगने के साथ ही बस ड्राइवर ने बस रोक दी और उसमें से स्कूली बच्चे उतर गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
Jehanabad bus fire : स्कूल बस में आग देखकर बच्चो में फैली दहशत
दरअसल शाम में 4:00 बजे के आसपास स्कूल में छुट्टी होने के बाद विद्या निकेतन स्कूल की बस राजा बाजार से स्टेशन की ओर जा रही थी. बस में उस समय 20 बच्चे सवार थे. अचानक बस में धुंआ उठने लगा और बस आग की चपेट में आ गयी . अचानक आग देखकर बच्चों में दहशत फैल गयी और अफरा तफरी का माहौल बन गया. अच्छी बात यह रही की कोई अनहोनी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें :CEO Suchna Seth :पति से इतनी नफ़रत कि चार साल के मासूम बेटे की…