Tuesday, June 24, 2025

MP पुलिस ने पंजाब में रिक्शा चलाकर और जूस बेचकर पकड़े फरार हथियार तस्कर

- Advertisement -

मध्यप्रदेश पुलिस की हिरासत से फरार हुए दो हथियार तस्करों को आखिरकार एमपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश के खरगोन के जैतापुर थाने से हथकड़ी सहित फरार हुए पंजाब के दो आरोपियों को एमपी पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को पांच दिन लगे। एमपी पुलिस पांच दिन से जालंधर में डेरा डाले हुई थी। पुलिस वालों को उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़े।

एमपी पुलिस को इन दोनों शातिरों को पकड़ने के लिए जालंधर में वेश बदलकर रहना पड़ा। यहां तक कि रिक्शा चलाना और गन्ने का रस बेचना पड़ा। यह एक फिल्म से कम नहीं था। एमपी पुलिस ने आरोपी वीरपाल (28) और जगविंदर सिंह (19) को 30 मई को मध्यप्रदेश के गोपालपुरा से दो अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी हथकड़ी सहित बाथरूम जाने का बहाना बनाकर पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे।

एमपी पुलिस को इनपुट मिला था कि उक्त दोनों आरोपी जालंधर में हैं। इसी आधार पर पुलिसकर्मी रिक्शा चालक और गन्ने का रस बेचने वाले बनकर इलाके में घूमते रहे, ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। आखिरकार पुलिस ने जालंधर के रेलवे स्टेशन रोड से दोनों को दबोच लिया। आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर एमपी भेज दिया गया है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news