Thursday, December 12, 2024

Aero Show 2023: बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन, पीएम बोले शो भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य का उदाहरण

बेंगलुरू में येलहंका वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया 2023 (Aero Show 2023) की शुरुआत हुई. एशिया के सबसे बड़े और एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

ये भी पढ़ें-रिटायर्ड जस्टिस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का गवर्नर बनाए जाने पर विपक्ष नाराज,ऐसा…

भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य का उदाहरण है

इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री ने कहा,“एयरो इंडिया (Aero Show 2023) का यह आयोजन भारत के बढ़ते हुए सामर्थ्य का उदाहरण है. इसमें दुनिया की करीब 100 देशों की मौजूदगी होना दिखाता है कि भारत पर पूरे विश्व का विश्वास कितना बढ़ गया है.”
कहा, “देश-विदेश के एग्जिबिटर इसमें अपनी भागीदारी कर रहे हैं. इसने अब तक अपने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं. इसमें भारतीय MSME भी हैं, स्वदेशी स्टार्ट अप भी है और दुनिया की जानी मानी कंपनी भी है.”
पीएम मोदी ने कहा, “रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है. हमारा लक्ष्य है 2024-25 तक इसके निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए”

रक्षा मंत्री भी हुए शामिल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी एयरो शो (Aero Show 2023) में शामिल होने बेंगलुरू पहुंचे है. इस मौके पर उन्होंने कहा, “हमारे रक्षा क्षेत्र ने कुछ वर्षों में एक लंबी यात्रा तय की है। इस यात्रा में रक्षा क्षेत्र ने सफलता के कई पड़ाव पार किए जो आगे चल कर इस क्षेत्र में मज़बूती का स्तंभ बने हैं। एयरो इंडिया भी उन्हीं स्तंभों में से एक है.”

एयरो शो में लगाई गई है प्रदर्शनी

एयर शो (Aero Show 2023) के साथ 35,000 वर्ग फुट क्षेत्र में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. इसमें 98 विदेशी गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं. इस दौरान एरोबैटिक भी प्रदर्शन किया गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य मेहमानों ने इनका काफी लुत्फ उठाया. आप भी देखिए वैलेंटाइन वीक में आसमान में प्यार भरा दिल बनाते देश के जाबाज़ों को.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news