Sunday, November 3, 2024

Opposition meeting Bihar: मोदी के सामने कौन? पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले हमलावर हुई बीजेपी

विपक्षी एकता को लेकर चल रही कोशिशों के बीच बीजेपी लगातार ये सवाल पूछ रही है कि आखिर विपक्ष का नेता कौन होगा. उनका कहना है कि जनता जानना चाहती है कि नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा?

लड़की का चेहरा देखकर तय करेंगे कि दूल्हा कौन होगा?-सुशील मोदी

सोमवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने पीएम उम्मीदवार के नाम को लेकर ललन सिंह के बयान का जवाब देते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि, “बारात निकल गई तब लड़की का चेहरा देखकर तय करेंगे कि दूल्हा कौन होगा? जनता जानना चाहेगी कि नरेंद्र मोदी का मुकाबला कौन करेगा, अगर हिम्मत है तो नाम तय कीजिए. इनका जो सम्मेलन हो रहा है उसमें KCR, नवीन पट्नायक, मायावती, एचडी कुमारस्वामी नहीं आ रहे हैं जो आ रहे हैं उनमें आपस में झगड़ा है. हाथ मिलाने से दिल नहीं मिलते हैं.”

देश का मुखिया कौन होगा तब तय करेंगे जब देश बीजेपी मुक्त हो जाएगा-ललन सिंह

असल में पिछले हफ्ते विपक्ष के नेता के सवाल पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि अभी विपक्ष का नेता कौन होगा ये तय नहीं है फिर रविवार को पटना में JD(U)अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, “नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं, वे भाजपा मुक्त देश के निर्माण के लिए आगे बढ़े हैं और विपक्षी एकता को एक करने में लगे हैं. जब देश बीजेपी मुक्त हो जाएगी तो सभी पार्टी बैठकर तय करेंगे कि देश का मुखिया कौन होगा.”

आपको बता दें, जब से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता बनाने का जिम्मा लिया है तबसे बीजेपी खासकर बिहार बीजेपी उनको लेकर काफी हमलावर है. वह बार-बार जेडीयू को चुनौती दे रही है कि वह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें.

ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: डरा रहा है बिपोरजॉय, मुंबई-गुजरात में NDRF तैनात, प्रधानमंत्री ने की समिक्षा बैठक

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news