Sunday, September 8, 2024

Tejashwi Yadav: बिहार में 𝟗 दिन के अंदर 𝟓 पुल गिराने पर तेजस्वी का तंज, कहा-पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें

बिहार में पुल गिरने को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. नौ दिन में पांच पुल गिरने से विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. नेता विपक्ष Tejashwi Yadav ने भी अब इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है और तंज कसते हुए कहा कि पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें.

𝟗 दिन के अंदर बिहार में यह 𝟓वाँ पुल गिरा है-Tejashwi Yadav

मधुबनी और सुपौल के बीच भूतही नदी पर बने पुल के ढहने  की ताजा घटना के बाद तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिख सरकार को घेरा, तेजस्वी ने लिखा, “𝟗 दिन के अंदर बिहार में यह 𝟓वाँ पुल गिरा है. मधुबनी-सुपौल के बीच भूतही नदी पर वर्षों से निर्माणाधीन पुल गिरा. क्या आपको पता लगा? नहीं तो, क्यों? बूझो तो जाने? “

पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद एक और पोस्ट लिखा और सरकार पर तंज कसते हुए नेता विपक्ष के इस्तीफे की मांग की. तेजस्वी ने लिखा, “बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है. पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे है. विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुँह क्यों नहीं खोलते? पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफ़ा दें.”

कहा-कहा गिरे पुल

पुल ढहने की ताजा घटना मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र से हुई है, जो राज्य के सबसे उत्तरी हिस्से में नेपाल की सीमा पर स्थित है.

इससे पहले पिछले सप्ताह अररिया, सीवान और पूर्वी चंपारण जिलों में पुल ढहने की खबरें आई थीं और गुरुवार को किशनगंज में भी इसी तरह की दुर्घटना हुई.

ये भी पढ़ें-Madhubani Bridge collapsed : बिहार में 11 दिन मे गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में पिलर टूटा.. पुल बहा, तेजस्वी यादव बोले-बूझो तो जाने

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news