दिल्ली में एक बार फिर से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है. ऐसे में नार्दन रेलवे प्रशासन ने पुराने लोहे के पुल से होकर गुजरने वाली रेलगाडियों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है. यहां से गुजरने वाली रेल गाडियों को डायवर्ट करके नई दिल्ली लाया जायेगा. पुरानी दिल्ली से शहादरा के बीच भी रेलगाडियां का परिचालन फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. रेलगाडियो का परिचालन रविवार रात 10 बजकर 15 मिनट से बंद कर दिया गया है.
Due to the rise of water level of Yamuna to 206.4 meters now, the working of old Yamuna bridge (Old Loha Pul) is being suspended from 2215 hrs today. The train movement will be diverted via New Delhi. The route between Delhi and Shahdara will be suspended: Northern Railway pic.twitter.com/59iuaM8kY2
— ANI (@ANI) July 23, 2023
दिल्ली में फिर बने बाढ़ के हालात
दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बन रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के कारण हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण एक बार फिर से दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है.यमुना में पानी के उफान को देखते हुए लोहे के पुल पर से परिचालन बंद कर दिया गया है.यमुना नदी का जल स्तर रविवार रात 9 बजे 206.42 मीटर मांपा गया , जो खतरे से निशान से काफी उपर है. यमुना में जल स्तर बढ़ने से निचले इलाकों में चल रहे राहत और पुनर्वास के काम पर भी असर पड़ा है.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की बयान
दिल्ली सरकार मे पीडब्लूडी मंत्री आतिशी के मुताबिक शनिवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोडा गया है. जिसके कारण दिल्ली हाइ अलर्ट मोड पर है. दिल्ली में अगर जलस्तर 207 .7 तक बढ़ता है कि यमुना खादर के कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं .
ये भी पढ़े : –
Delhi Yamuna: यमुना का जल स्तर डेंजर लेवल पार करने के बाद गृहमंत्री शाह…
दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिन में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से भी बात की. गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बाडञ की हालत में लोगों की मदद के लिए NDRF और SDERF की टीम पर्याप्त मात्रा पर उपलब्ध है.