कानपुर: समाजवादी पार्टी सांसद इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki ) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कानपुर पुलिस ने उन पर गलत प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) पहले से ही जेल में बंद है. उनपर आगजनी और जमीन कब्जाने का मामला दर्ज है.
अब किस मामले में दर्ज हुई FIR
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki ) पर आरोप है कि उन्होंने एक बांग्लादेशी परिवार को गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किया. इस प्रमाण पत्र का इस्तेमाल उस परिवार ने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाने के लिए किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक बांग्लादेशी परिवार के पास से मिले प्रमाण पत्रों पर किए गए हस्ताक्षर इरफान सोलंकी के दस्तखतों से मेल खाते हैं. इस लिए सोमवार को पुलिस ने इरफान सोलंकी के खिलाफ सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की है.
12 दिसंबर को पकड़ा गया था बांग्लादेशी परिवार
कानपुर के मूलगंज इलाके में 12 दिसंबर को फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में बांग्लादेश के खुलना निवासी रिजवान मोहम्मद, उसकी पत्नी, दो बच्चों तथा ससुर को गत पकड़ा गया था. पुलिस ने इस मामले की जांच में पाया कि जेल में बंद एसपी विधायक इरफान सोलंकी ने इस बांग्लादेशी परिवार को जो गलत तरीके से प्रमाण पत्र जारी किया था उसकी मदद से इस परिवार ने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाए. पुलिस को रिजवान और उसके परिवार के पास से 13 फर्जी पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विदेशी मुद्रा और 14 लाख रुपये की नकदी और जेवरात बरामद हुए थे.
सोमवार को सोलंकी से मिलने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से जेल गए थे
आपको बता दें सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपे विधायक से मिलने कानपुर जेल गए थे. कानपुर की सीसामऊ सीट से एसपी विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki ) एक महिला नजीर फातिमा के घर में आगजनी और जमीन कब्जाने के आरोप में कानपुर जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़े-Dengue Case – साल के अंत में भी डेंगू नहीं छोड़ रहा पीछा, दिल्ली…