Thursday, March 13, 2025

जालंधर फैक्ट्री में गैस रिसाव पर श्रम विभाग ने कहा- 2-3 घंटे में स्थिति सामान्य हो जाएगी

जालंधर: पंजाब के जालंधर में उस दौरान हड़कंप मच गया जब एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में फैक्ट्री की बिजली आपूर्ती काट दी गई। जानकारी के अनुसार, जालंधर के पुलिस स्टेशन मकसूदां के अंतर्गत रिहायशी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। एसडीएम प्रदूषण बोर्ड मनविंदर सिंह हुंदल ने इस घटना को लेकर बताया कि इस फैक्ट्री से वायु और जल प्रदूषण के बारे में हमें पहले भी रिपोर्ट मिली थी। हमें पता चला है कि यहां परीक्षण के दौरान गैस का रिसाव हुआ। फैक्ट्री की बिजली आपूर्ति काट दी गई है। वहीं, श्रम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर-फैक्ट्रीज ने बताया कि यहां अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। फैक्ट्री की बिजली आपूर्ति काट दी गई है। 2-3 घंटे में स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।

जालंधर में पहले भी हुआ हादसा

इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में जालंधर के दमोरिया पुल के पास रेलवे रोड संत नगर में स्थित एक बर्फ कारखाने से अमोनिया गैस लीक हो गई थी। उस समय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रास्ता बंद किया। इस बीच सारी दुकानें भी बंद कर दी गईं थीं। लोग मौके से बाहर निकले। दमोरिया पुल के पास बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक होने एक की मौत हो गई थी जबकि वहां से निकल रहे तीन श्रमिक बेहोश हो गए।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news