Tuesday, December 24, 2024

जामा मस्जिद से अकेली लड़कियों की एंट्री पर बैन वाला नोटिस हटा,दिल्ली LG ने शाही इमाम से की बात

दिल्ली (DELHI, LAMA MASJID)

दिल्ली में आज दिन भर मचे बवाल के बाद आखिरकार जामा मस्जिद कमिटी ने मस्जिद के अंदर अकेली लड़कियों की एंट्री बैन वाले नोटिस को हटा लिया है. जानकारी के मुताबिक इस सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को नोटिस जारी किया था . तमाम  विरोध के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जामा मस्जिद के शाही इमाम से बात की . बताया जा रहा है कि  दोनो के बीच बातचीत के बाद नोटिस हटा लिया गया.

जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों की एंट्री पर बैन

गुरुवार को दिन में ये खबर आई कि जामा मस्जिद कमिटी ने फैसला किया है कि कोई अकेली लड़की मस्जिद परिसर में नहीं आ सकती. नोटिस का हवाला देते हुए मस्जिद के प्रवक्ता सबीउल्लाह ने कहा था कि ‘यहां अकेली  लड़कियां आती हैं और लड़कों को टाइम देती है. इबादत की जगह को लड़कियों ने मीटिंग प्वाइंट बना लिया है. कुछ लोग यहां वीडियोज औऱ रील्स बनाने आ जाते हैं. इससे इबादतगाह का गरिमा कम होती है. जो लड़कायां अपने परिवार या शौहर के साथ आती हैं उनके आने पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

मस्जिद पर नोटिस चस्पा करने के बाद लगातार मीडिया में ये खबर बनी रही, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही. विश्व हिंदु संगठन ने इसे बारत को सुरिया बनाने और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने इसे तालीबानी बताते हुए तुरंत वापस लेने की बात कही.यहां तक की शाही इमाम को नोटिस तक भेज दिया .लगातार विरोध के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि उप राज्यपाल ने मुझसे बात की , इसके बाद हमने नोटिस हटा दिया है लेकिन मस्जिद देखने जो लोग आयेंगे उन्हें मस्जिद की सुचिता बना कर रखनी होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news