शनिवार सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के एक रेस्टोरंट में आग लगने की खबर है. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक सुबह 8.52 बजे एफ-ब्लॉक के पीछे सन सिटी होटल में आग लगने की सूचना मिली. फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने कहा, “हमें सूचना मिली कि एक होटल में आग लगी है मगर यहां आकर पता चला कि सिन सिटी रेस्टोरेंट में आग लगी है.”
हमें सूचना मिली कि एक होटल में आग लगी है मगर यहां आकर पता चला कि सिन सिटी रेस्टोरेंट में आग लगी है। हमारी 4 गाड़ियां यहां पर आई थी। रेस्टोरेंट दोनों तरफ से बंद था तो उसे खोला और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई: दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर अधिकारी राजेंद्र अटवाल pic.twitter.com/8g8Yb78M9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
राजेंद्र अटवाल ने बताया, “हमारी 4 गाड़ियां यहां पर आई थी. रेस्टोरेंट दोनों तरफ से बंद था तो उसे खोला और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई. हमने कुल 13 गाड़ियों का इस्तेमाल किया. अभी तक हमें किसी भी जान-माल की हानि की सूचना नहीं है. आग बुझ चुकी है. आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं है.“