Wednesday, January 15, 2025

Bomb threat to schools: दिल्ली के 23 स्कूलों को बम की धमकी देने के मामले में 12वीं कक्षा का छात्र हिरासत में

Bomb threat to schools: दिल्ली पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि संदिग्ध ने दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को पिछले 23 धमकी भरे ईमेल भेजे थे. अंकित चौहान ने कहा, “पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने पहले भी धमकी भरे ईमेल भेजे थे.”

Bomb threat to schools:स्कूल की परीक्षा से बचने भेजे थे ईमेल

एनडीटीवी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नाबालिग लड़का स्कूल की परीक्षा नहीं देना चाहता था और उसने दहशत फैलाने और परीक्षा रद्द करवाने के लिए यह तरीका अपनाया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि गुरुवार को करीब 10 शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जो दिल्ली में इस तरह की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अपने मुख्यालय में बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगी और आगे की जानकारी साझा करेगी.

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी के पीछे उसे स्कूल के छात्र हैं: पुलिस

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने पाया था कि बम की धमकी वाले ईमेल से प्रभावित कम से कम तीन स्कूल अपने ही छात्रों के शिकार बने हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जिन कई स्कूलों को बम की धमकी मिली उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है, जिसे रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में 28 नवंबर को हुए रहस्यमयी विस्फोट के एक दिन बाद धमकी भरा ईमेल मिला था.
पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि यह ईमेल स्कूल में नामांकित दो भाई-बहनों द्वारा भेजा गया था क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं.
अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान दोनों छात्रों ने बताया कि उन्हें यह विचार स्कूलों में बम की धमकियों की पिछली घटनाओं से मिला था. उनके अभिभावकों को चेतावनी देने के बाद उन्हें जाने दिया गया.

ईमेल की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल की गहन जांच की और धमकी को अफवाह बताया.
एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे.
कारण एक ही था – छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो. दोनों मामलों में छात्रों को काउंसलिंग और उनके अभिभावकों को चेतावनी देने के बाद जाने दिया गया.

मई 2024 से अब तक मिली 50 से ज्यादा धमकिया

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने 11 दिनों में बम की धमकियों ने दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों में अफरा-तफरी मचा दी है.
पुलिस ने पाया है कि ये ईमेल VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के ज़रिए भेजे गए थे, जिससे अपराधियों का पता लगाना उनके लिए मुश्किल हो गया.
इस साल मई से अब तक 50 से ज़्यादा बम की धमकी वाले ईमेल न सिर्फ़ स्कूलों को बल्कि दिल्ली के अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों को भी निशाना बना चुके हैं. पुलिस को इन मामलों में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news