पटना बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) का इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार ने स्वीकार लिया है. इसके साथ ही मान मनौव्वल की सारी संभावनाओं पर विराम लग गया है. विधानसभा सचिवालय से इस्तीफा स्वीकार किये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है.
रत्नेश सदा बनेंगे नये मंत्री
खबर है कि संतोष सुमन (Santosh Suman ) की जगह पर सोनबर्षा के जदयू विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा सकता है. जदयू विधायक रत्नेश सदा को बुधवार शाम को मंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी.
महादलित वोट बैंक को साधने की कोशिश
जानकारों के मुताबिक बिहार के अति पिछड़े मुसहर जाति से आने वाले रत्नेश सदा को मंत्री बनाकर सीएम नीतीश महादलित वोटबैंक को साधने की कोशिश करेंगे.रत्नेश सदा को मंत्री बनी कर सीएम नीतीश ये संदेश देने की कोशिश करेंगे कि उनकी सरकार में दलितों औ महादलितों के लिए जगह बनी हुई है.
य़े भी पढ़े : –
Bihar Politics:जीतम राम मांझी के बेटे संतोष सुमन में नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दिया, सीएम…