बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम एक बार फिर देखने को मिला. नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ उनकी “व्यक्तिगत दोस्ती” उनके “जीवित रहने तक” जारी रहेगी, भले ही वे राजनीतिक तौर पर एक दूसरे के खिलाफ हो.
फिर क्यों जागा नीतीश कुमार का बीजेपी प्रेम
मोतिहारी में दीक्षांत समारोह के दौरान मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ‘जब तक मैं जिंदा हूं, दोस्ती और रिश्ता कायम रहेगा.’ इसी कार्यक्रम में सीएम नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ भी की. जिससे बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा हो गई है. नीतीश कुमार के खुले आम पूर्व सहयोगी और अब प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के साथ फ़्लर्ट करने के कई मतलब निकाले जाने लगे है.
‘जब तक मैं जिंदा हूं, दोस्ती और रिश्ता कायम रहेगा’
तो आपको बता दें नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द कराने के लिए बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा, “यहाँ हमारे सभी लोग हमारे मित्र हैं. हम अलग हैं, आप अलग हैं. क्या इसका मतलब यह है कि हमारी दोस्ती ख़त्म हो जायेगी? जब तक मैं जीवित हूं आप मुझसे जुड़े रहेंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे, ”
मोतिहारी में दीक्षांत समारोह के दौरान मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ‘जब तक मैं जिंदा हूं, दोस्ती और रिश्ता कायम रहेगा.’ #biharnews #Bihar #Biharpolitics #nitishkumar #JDU #BJP pic.twitter.com/2EYQBBR2GP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 20, 2023
नीतीश ने कांग्रेस की आलोचना भी की
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जब यह टिप्पणी की तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ और भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह मंच पर थे.
नीतीश कुमार ने सिर्फ बीजेपी नेताओं से रिश्ते रखने की बात नहीं की, उन्होंने मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी केंद्र को श्रेय दिया. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय निर्माण के अपने प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं करने के लिए अब सहयोगी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को दोषी भी ठहराया, और कहा कि 2014 में नई सरकार (एनडीए) के सत्ता में आने के बाद ही स्थिति बदल गई.
मोतिहारी में दीक्षांत समारोह में नीतीश कुमार ने सिर्फ बीजेपी नेताओं से रिश्ते रखने की बात नहीं की, उन्होंने मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भी केंद्र को श्रेय दिया. और कांग्रेस की आलोचना भी की.#biharnews #Bihar #Biharpolitics #nitishkumar #JDU #BJP pic.twitter.com/SdMzvNhB0V
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 20, 2023
नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाज़े बंद है-सम्राट चौधरी
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार खुद छोड़ कर गए हैं हमने उन्हें नहीं छोड़ा। बिहार की जनता जानती है, दोनों बार वे स्वंय भागे… हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि नीतीश कुमार जी से कोई समझौता नहीं, आगे भी कोई समझौता नहीं… हमारे यहां दरवाजे बंद हैं.”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार खुद छोड़ कर गए हैं हमने उन्हें नहीं छोड़ा। बिहार की जनता जानती है, दोनों बार वे स्वंय भागे… हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष… pic.twitter.com/doRQatLuPq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
ये भी पढ़ें- Bihar crime: जहानाबाद में दरोगा पर हमला, गाड़ी रुकवा कर पिस्टल की…