सीवान – पिछले पांच महीने से बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार की सरकार औऱ सहयोगियों पर हमले बोल रहे हैं. इस बीच लगातार ये बाते हो रही है कि प्रशांत किशोर अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश में ही बिहार में पैदल यात्रा कर रहे हैं. इन्ही चर्चाओं को को देखते हुए प्रशांत किशोर ने सोमवार को सीवान की जन सभा में कई बाते कहीं .
सरकार में शामिल होने के लिए एक फोन कॉल काफी है- प्रशांत किशोर
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीवान जिले के गोरेयाकोठी में जनता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बहुत लोगों को लगता है प्रशांत किशोर सरकार में आना चाहते हैं. अगर मुझे सरकार में आना होता तो इसके लिए मुझे पैदल चलने की कोई जरूरत नही थी. एक फोन करने पर सरकार में आ जाएंगे.
नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है-प्रशांत किशोर
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी नीतीश कुमार की नाव डगमग रही है, बेचारे रोज मुझे बोलते हैं, कैसे भी मदद कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार में जाना होगा तो कल ही सरकार में आ जाएंगे. अपनी जन सुराज यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर का कहना है कि उनकी यात्रा सरकार बनाने का अभियान नहीं है, बल्कि व्यवस्था को बदलने का अभियान है. अगर बिहार को सुधारना है तो बिना समाज को जगाए हुए बिहार को नहीं सुधार सकते हैं. इसलिए सब कुछ दांव पर लगा कर अपना घर-परिवार और ऐशो-आराम छोड़कर यह काम करने निकले हैं. ताकि बिहार में एक नई व्यवस्था बनाई जा सके.
सरकार में शामिल होने के लिए एक फोन कॉल काफी है- प्रशांत किशोर #Bihar #prashantakishore #prashanta_kishore pic.twitter.com/Fw7HgTUI0p
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 13, 2023