पटना : (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ) बिहार में चल रही सियासी हलचल का कोहरा अब धीरे धीरे साफ हो रहा है .जेडीयू में विधायकों की बैठक खत्म हो चुकी है और और नीतीश कुमार Nitish Kumar अपना इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंच गये हैं, और राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
#WATCH | Bihar CM and JD(U) president Nitish Kumar arrives at the Raj Bhavan in Patna. pic.twitter.com/xq6FWg67lr
— ANI (@ANI) January 28, 2024
राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
आपको बता दें कि आज दोपबर 12 बजे तक नीतीश कुमार के राजभवन जाने और वहां जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को देना तय है. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद एनडीए के साथ एक बार फिर से बीजेपी के नेताओ और एनडीए के नेताओं की बैठक होगी. अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक नीतीश कुमार आज ही फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
Bihar CM Nitish Kumar quits ruling alliance, hands over resignation letter to Governor
Read @ANI Story | https://t.co/9SRPgiN2FD#NitishKumar #Biharpoltics #resign pic.twitter.com/p1xWKePEZ4
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2024
Nitish Kumar जेडीयू बैठक में हुए भावुक
आपको बता दें कि आज जेडीयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar बेहद भावुक नजर आये. उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि अब तक उन्होंने सरकार को अच्छी तरह से चलाने के लिए बहुत कोशिशें की, लेकिन नहीं हो पाया. उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई, उनकी पार्टी में फूट डलवाने की कोशिश की गई. नीतीश कुमार ने कहा कि अब वो इस्तीफा देने जा रहे हैं. अब उनकी सरकार बने या ना बने अपनी पार्टी को एकजुट रखने के लिए उनसे जो कुछ हो सकेगा वो करेंगे.
बीजेपी की शर्त,पहले इस्तीफा फिर मिलेगा समर्थन पत्र
आपको बता दें कि सुबह से बिहार का सियासी पारा एकदम गरम है. थोड़ी देर पहले ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह ने ये कहते हुए सबको चौंका दिया कि नीतीश कुमार पहले पद से इस्तीफा दें. बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार के समाने से शर्त रखी गई कि नीतीश कुमार पहले अपने पद से इस्तीफा दें, फिर बीजेपी औऱ एनडीए उन्हें अपना समर्थन पत्र देगी. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए की बैठक होगी जिसमें उन्हें एनडीए के विधायक दल का नेता भी चुन जायेगा.
जेडीयू विधायकों ने नीतीश कुमार को दी सलाह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू के विधायकों ने नीतीश कुमार के साथ बैठक में उन्हें सलाह दी कि बीजेपी की बयानबाजियों को देखते हुए उन्हें तब तक इस्तीफा नहीं देना चाहिये, जब तक कि बीजेपी-एनडीए की तरफ से उन्हें समर्थन पत्र नहीं मिल जाता है. अब नीतीश कुमार भले ही बीजेपी और एनडीए के सात मिलकर सरकार बनाने जा रहे है लेकिन दोनों के बीच विश्वसनीयता का स्तर एकदम नीचे हैं. बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि अब चाहे उनकी सरकार बने या ना बने वो इस्तीफा देन जा रहे हैं. एक तरह से नीतीश कुमार ने बैटक ममे ये संदेश देन की कोशिस की कि आरजेडी के सात सरकार चला पाना उनके लिए असंभव हो गया था, यहा तक कि उनकी पार्टी को तोड़न तक की कोशिश की गई. इसके बाद मिलकर सरकार कैसे बना सकते हैं.
ये भी पढ़े :- भाजपा से Nitish Kumar की Love-Hate स्टोरी, अटल बिहारी से नरेंद्र मोदी तक, नीतीश 8 बार बन चुके हैं सीएम