Tuesday, December 24, 2024

बिहार सीएम Nitish Kumar ने बुलाई कैबिनेट की बैठक,लेंगे बड़े फैसले !

पटना :  बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आज सोमवार को आनन फानन में बिहार कैबिनेटे की बैठक बुलाई है. आमतौर पर सरकार मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करती है लेकिन मंगलवार की जगह सोमवार को अचानक बैठक बुलाये जाने को लेकर सियासी गलियारों में कयासों का दौर शुरु हो  गया. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिहार सीएम  नीतीश कुमार भले ही विपक्षी एकता को जोड़ कर केंद्र की मजबूत मोदी  सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रही है लेकिन बिहार में जेडीयू की जमीन खिसक रही है. सरकार भी इस बात से अंजान नहीं है ऐसे सीएम नीतीश कुमार आज की  कैबिनेट बैठक में कुछ बड़े नीतिगत फैसले ले सकते हैं, जो आने वाले समय में राजनीतिक रुप से सरकार के लिए संजीवनी का कम कर सकते हैं.

नियोजित शिक्षकों को लेकर Nitish Kumar लेगी  फैसला ?

बिहार में  जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है बिहार के नियोजित शिक्षकों के मामले में सरकार बड़ा फैसला ले सकते हैं. बिहार में पिछले कई वर्षों से नियोजित शिक्षकों की मांग है उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाये. बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान नियोजित शिक्षकों जो वादे किये गये थे, उसने  RJD को जीत दिलाने में काफी मदद  पहुंचाई थी.

‘Nitish Kumar का खिसक रहा है जनाधार ‘

रजनीतिक जानकारों के मुताबिक नीतीश कुमार का राजनीतिक जीवन ढ़लान पर है. ऐसे में नीतीश कुमार के लिए बिहार में ही अगला चुनाव जीतना टेढ़ी खीर होने वाला है. जेडीयू का जनाधार लगातार खिसक रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार का पूरा फोकस आने वाने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर से लोग का विश्वास जीतना होगा. कैबिनेट में कुछ ऐसे फैसले लिये जा सकते हैं जो जनता के लिए लुभावन हों.

अचानक कैबिनेट बुलाने के पीछे कोई एजेंडा नहीं- Nitish Kumar, CM

हलांकि सीएम नीतीश कुमार से जब मीडिया ने इस बारे मेें बात की तो उन्होंने कहा कि उनके डिप्टी तेजस्वी यादव को किसी काम के लिए शहर से बाहर जाना था इस लिए उन्होंने मंगलवार की जगह सोमवार को ही कैबिनेट की बैठक बुला ली है.

NDA के साथ एक बाऱ फिर से जुड़ेंगे Nitish Kumar?

दरअसल बिहार में अफवाहों का बाजार तब गर्म गया जब  सीएम नीतीश कुमार  रविवार की शाम राबड़ी आवास पर आरजेडी प्रमुख से मुलाकात के लिए पहुंचे.कयास लगने लगे की सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से NDA की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने आज इस अफवाह को भी सिरे से खारिज कर दिया .

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news