आमतौर पर बेहद सधे हुए बयान देने वाले नीतीश कुमार ने आज अपने करीबी रहे आरसीपी सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया.नीतीश कुमार ने पहली बार आरसीपी सिंह के बारे में अपनी बात मीडिया के सामने रखी.नीतीश कुमार ने कहा कि बिना उनकी अनुमति के बिना आरसीपी सिंह केंद्र में मंत्री बने.अपने पुराने साथी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा नीतीश कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह को बहुत सम्मान दिया,इसके बावजूद उन्होंने बहुत गड़बड़ियां की. पार्टी ने उन्हें सम्मान देते हुए राज्यसभा भेजा लेकिन उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी को कमजोर करने का काम किया.
आरसीपी सिंह के राज्यसभा जाने के बाद से ही सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच मतभेद बढ़ गये थे. राज्यसभा जाने के बाद उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर ललन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया था. हाल ही में आरसीपी सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह के बारे में मीडिया के सामने खुल कर बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अधिकार दिए थे,यहां तक कि चुनावों के समय अपनी जगह तक दे दी थी.इसके बावजूद उन्होंने पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की.
बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के मौके पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा