Saturday, July 19, 2025

राजा रघुवंशी को मारने के लिए सोनम ने बनाए थे 5 प्लान

- Advertisement -

Sonam Radhuvanshi 5th Plan  शिलांग:  राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं शातिर सोनम और उसके साथी सलाखों के पीछे हैं . वहीं, पुलिस की पूछताछ में एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पूछताछ में ये समाने आया है कि  सोनम और उसके साथियों ने राजा को मारने के लिए पांचवां प्लान भी बनाया था.

Sonam Radhuvanshi 5th Plan -‘हर हाल में राजा को मारना है…’

राजा रघुवंशी को मारने के लिए सोनम ने एक नही दो नही परे पांच प्लान बनाये थे. सोनम और उसके साथी हर हाल में राजा को मारना चाहते थे. उन्होंने शादी से पहले तीन बार राजा को मारने की कोशिश की थी. मेघालय में हनीमून के बहाने राजा का कत्ल चौथा प्रयास था, जिसमें वो कामयाब रहे. हालांकि अगर इस बार भी राजा जिंदा बचता तो सोनम ने राज के साथ मिलकर पांचवां प्लान भी तैयार कर लिया था.

क्या था सोनम का पांचवां प्लान?

सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मारने की एक और साजिश रची थी. सोहरा में अगर राजा की हत्या नहीं होती, तो सोनम उसे शिलांग से 80 किलोमीटर दूर डावकी में ले जाने वाली थी. यह क्षेत्र बांग्लादेश सीमा के बेहद करीब है और यहां से उमनगाट नदी बहती है. आरोपियों की साजिश थी कि घूमने के बहाने राजा को वहां ले जाकर हत्या कर देंगे और शव को नदी में फेंक देंगे.

SIT कर रही है पूछताछ

विशेष जांच दल (SIT) ने शुक्रवार को सोनम समेत सभी आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उनके पांचवें प्लान का खुलासा हुआ. मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग थानों के लॉक-अप में बंद किया है, जिससे पांचों आरोपी कोई नई कहानी न गढ़ सकें. सोनम रघुवंशी को पुलिस ने ईस्ट खासी हिल्स के सदर पुलिस थाने के महिला सेल में रखा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news