Saturday, July 5, 2025

 गुजरात के भावनगर जिले में भारी बारिश लोगों के लिए कहर बनकर के टूटी, कई वाहन तिनके की तरह बहे 

- Advertisement -

 भावनगर । गुजरात के भावनगर जिले में भारी बारिश  के कारण गांवों में पानी घुस आया। जबरदस्‍त बारिश के कारण कई वाहन तिनके की तरह पानी में बह गए। इनमें मोटरसाइकिल से ऑटो और कार तक शामिल है। जानकारी के मुताबिक, शिहोर और उसके ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण शिहोर के घांचीवाड़ इलाके में ऑटो रिक्शा और अन्‍य वाहन फंसे रहे। सिहोर गांव में कई सड़कों पर पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मॉनसूनी बारिश के कारण कई अन्‍य इलाके भी जलमग्‍न हो गए। 
दूसरी और बारिश के कारण कई बच्चे और गांववाले पानी में फंस गए। ऐसे में बच्चों और गांववालों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया और कुल 38 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। भावनगर पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी, साथ रेस्कूय तस्वीरें और वीडियो शेयर की। जिसमें पुलिस वाले रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर बच्चों और गांववालों को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। 
भारी बारिश होने के कारण स्कूल के बच्चे बीच रास्ते में ही फंस गए। ऐसे में इन बच्चों ने पास के घर में जाकर शरण ली। दरअसल स्कूल बस चालक ने जब सड़क पर अचानक से पानी का स्तर बढ़ता देखा तो बस को आगे न ले जाने का फैसला लिया। बस चालक ने बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया और पास के एक घर ले गया। देखते ही देखते जलस्तर बढ़ गया और पानी बच्चों की कमर से ऊपर तक चले गया।
जैसे ही बच्चों और गांव के लोगों के फंसे होने की जानकारी प्रशासन के पास पहुंची तो तुरंत एक्शन लिया गया। पुलिस और रेस्क्यू की टीमें गांव पहुंची और बच्चों को बचाया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे मॉडल हाई स्कूल के थे। ये घटना भावनगर के महुवा तालुका के तलगाजर्दा गांव के पास रतोल-तलगाजर्दा रोड पर हुई। गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक के साथ ही भावनगर और अमरेली जिलों में तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। हालांकि प्रशासन की टीम पूरी तरह से हालातों को लेकर सतर्क है।
दक्षिणी गुजरात और उसके नजदीकी इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान अधिक स्‍पष्‍ट होने और उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। साथ ही दक्षिण-पश्चिमी बंगाल और उससे सटे गंगीय इलाको में एक और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों निम्‍न दबाव के क्षेत्रों के प्रभाव के कारण सौराष्‍ट्र और कच्‍छ, गुजरात क्षेत्र और पूर्वी भारत (गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड) में अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news