Jitiya festival: बिहार में ‘जितिया’ या ‘जीवित्पुत्रिका’ के त्योहार के दौरान डूबने से 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में त्योहार पर बिहार भर में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 37 बच्चों सहित 46 लोगों की मौत हो गई.
सीएम नीतीश ने परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों पर शोक व्यक्त किया, जिनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं, और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. सीएम ने अपने ट्वीट में औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 4 बच्चों तथा बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 03 बच्चों की मौत पर शोक जताते हुए. अनुग्रह राशि का एलान किया.
औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव में 04 बच्चों तथा बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 03 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से हुई मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रू॰ की अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शोक संतप्त परिजनों को दुःख की…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 25, 2024
Jitiya festival: कहा-कहा हुई डूबने की घटनाएं
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, डूबने की घटनाएं पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल जिलों से सामने आई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “अब तक 43 शव निकाले जा चुके हैं. ” डीएमडी ने खोज और बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की कई टीमों को लगाया है. माताएं अपने बच्चों की खुशहाली और समृद्धि के लिए जितिया का त्योहार मनाती हैं. यह घटना तब हुई जब बच्चे अपनी माताओं के साथ विभिन्न जलाशयों में डुबकी लगाने गए थे.
Jitiya festival: औरंगाबाद जिले में 8 मासूमों की डूबने से मौत
औरंगाबाद जिले में आठ बच्चे डूब गए – चार बच्चे बरुना थाना क्षेत्र के इटाहाट गांव में और चार अन्य मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में डूबे. कैमूर से मिली खबरों के अनुसार, भभुआ और मोहनिया थाना क्षेत्रों में सात नाबालिग उस समय डूब गए जब वे क्रमशः दुर्गावती नदी और एक तालाब में नहा रहे थे. औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट श्रीकांत शास्त्री ने बताया, “यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित अपने परिवार के सदस्यों के साथ पवित्र जलस्रोतों में स्नान करने गए थे.”
Jitiya festival:पटना के ग्रामीण क्षेत्र में 5 के डूबने से मौत
बुधवार शाम को पटना के ग्रामीण क्षेत्र के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव में डूबने की चार घटनाएं सामने आईं, जबकि सारण जिले के दाउदपुर, मांझी, तरैया और मढ़ौरा थाना क्षेत्रों में दो लड़कों समेत पांच लोग डूब गए.
ये भी पढ़ें-Prasad under scrutiny: तिरुपति विवाद के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी होगी प्रसाद की गुणवत्ता जांच