मुजफ्फरपुर
शनिवार को मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग दो लड़कों को पोल से बांध कर पीटते दिखाई दे रहा हैं. बताया जा रहा है है कि चोरी के आरोप मे पकड़े गये इन दोनों युवकों को भीड़ ने पोल से बांध कर जमकर पीटा. ये पिटाई दिन में भीड़भाड़ के बीच हुई .बिना पुलिस को बुलाये भीड़ ने अपने आप कानून हाथ में लिया और आरोपी को जम नृशंश तरीके से पीटा. कानून व्यवस्था का आलाम ये है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके का है. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है .डीएसपी राघव दयाल का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी मिली है
भीड़ का ये कैसा इंसाफ ?
वीडियो मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर इलाके का बताया जा रहा है.#BiharNews pic.twitter.com/yKwJDmk7TQ— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 12, 2022