Thursday, October 17, 2024

#WrestlersProtest:जंतर मंतर पर खिलाडियों के साथ बदसलूकी,बिजली पानी बंद गया,खाना पीना तक रोका गया.

दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने खिलाडियों की शिकायत पर FIR तो दर्ज कर लिया है लेकिन धरना दे रहे खिलाडियों की बिजली पानी काट दी गई है. यहां तक की उनके खाने पीने का समान तक उनके पास पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. खिलाडियों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के लोग यहां (JANTER MANTER PROTEST) आने वालो को मार के भगा रही है

जैसा कि आप देख रहे हैं पहलवानों के प्रोटेस्ट एरिया की बिजली और पानी का कनेक्शन (JANTER MANTER PROTEST)  दिल्ली पुलिस ने काट दिया है. खिलाडियों को जगह छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है लेकिन पहलवान अड़े है. गिरफ्तारी के बिना आंदोलन नही खत्म होगा.

इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने धरना (JANTER MANTER PROTEST) दे रहे पहलवानों का समर्थन किया है और कहा है कि उनके समर्थन में  सोमवार को जंतर-मंतर जाएंगे. सिद्धु ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. सिद्धु ने अपने ट्टीट में लिखा है कि चौंकाने वाली बात है कि 9 महिलाओं की शिकायत के  बावजूद  एक FIR तक नहीं  हुई. ये भारत के इतिहास में आंसू भरा दिन है.  कोई भी देश जो अपनी महिला आइकन का अपमान करता है, वह अपने ही गौरव को ठेस पहुँचाता है, इन महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है.उन्होंने लाखों लोगों की आकांक्षाओं को पंख दिए हैं.उनके स्वाभिमान को चोट पहुँचाना भारत के गौरव को चोट पहुँचा रहा है. क्या हमारे देश के बड़े-बड़े लोग कानून से ऊपर हैं? कानून को एक ऐसी नजीर पेश करनी चाहिये ताकि पीढ़ियों तक कोई महिलाओं का अपमान करने से पहले कांपे

धरने पर बैठी खिलाडी पीएम मोदी से अपील कर रही है कि पीएम मोदी उनकी बी मन की बात सुने और आपनी पार्टी के सांसद के खिलाफ कदम उठायें. पहलवान साक्षी मलिक ने पीएम मोदी से अपील की है कि उनके भी मन की बात सुनी जाये .

तमाम मुश्किलोंं के बावजूद खिलाड़ी धरने पर बैठे है और उनकी मांग है कि बिना गिरफ्तारी के वो यहां से हिलैंगे भी नही. खिलडियों का जज्बा तो देखिये , सड़क पर ही अभ्यास जारी है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news