दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी ने आप को तगड़ा झटका दिया है. मंगलवार को आप के तीन पूर्व विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. दिल्ली कैंट से आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह, त्रिलोकपुरी से पूर्व विधायक राजू धींगान और गोकलपुर से पूर्व विधायक चौधरी फतेह सिंह ने बीजेपी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन से प्रभावित हो कर इन तीनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सभी का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत है.”
आज AAP के तीन प्रमुख पूर्व विधायक, सुरेंद्र सिंह (सुरेंद्र कमांडो), राजू धींगन एवं चौ. फतेह सिंह ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन से प्रभावित हो कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सभी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत है! pic.twitter.com/FR3iusePtw
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) November 29, 2022