Monday, March 10, 2025

मथुरा: “महारास” से हेमा मालिनी ने मोह लिया मन,सीएम के साथ श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का किया उद्घाटन

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार रात को जवाहरबाग में अपने रास से जनता का मन मोह लिया. राधा बनी हेमा मालिनी ने भगवान श्री कृष्ण के साथ महारास रचाया. उनके साथ मुंबई से आई गोपियां भी भगवान कृष्ण को मनाते हुए नज़र आई. घुंघरुओं की आवाज और बाँसुरी की धुन सुन लोग कृष्ण भक्ति में डूब गई. हेमा मालिनी के “महारास” के मंचन को देखने लोग दूर-दूर से यहां पहुंचे. कार्यक्रम की सफलता का अंदाज़ा इस से लगा लें कि पंडाल में पैर रखने की जगह नहीं थी. माहौल इतना भक्तिमय था कि पूरा पंडाल जय राधे जय कृष्णा के जयकारों से गूंज रहा था. हेमा मालिनी की ये महारास एक घंटे तक चला.

हेमामालिनी ने खुद से तैयार की थी महारास की थीम
बताया जा रहा है कि महारास की पूरी थीम खुद हेमामालिनी ने तैयार की थी. ये पहला मौका नहीं जब हेमा मालिनी ने मथुरा में मंचीय प्रस्तुति दी हो. इससे पहले वो 2015 छटीकरा, वृंदावन और 2018 में वेटेरिनरी विश्वविद्यालय में भी जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया था.

बुधवार को सीएम योगी भी थे मथुरा में
वहीं CM योगी ने बुधवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने यहां भगवान का दर्शन करके आरती की. मथुरा के वेटरनरी कॉलेज में आम का पौधा रोपण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चौमुहां के आझई गांव पहुंचे. जहां उन्होंने श्रीकृष्ण बलराम मंदिर का उद्घाटन किया. यहां सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी उनके साथ मौजूद थीं. सीएम ने यहां एक डेयरी प्लांट का भी उद्घाटन किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news