Sunday, July 6, 2025

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन: 77 गांवों का भूमि अधिग्रहण जल्द

- Advertisement -

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर और महाराष्ट्र के मनमाड शहर के बीच नई रेलवे लाइन का निर्माण होना है. रेल मंत्रालय ने नवंबर 2024 में इंदौर-मनमाड नई रेल लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक भूमि अधिग्रहण का काम शुरू नहीं हो पाया है. अब खबरें हैं कि जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद जल्द ही रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। 568 किमी। इंदौर-मनमाड नई रेल लाइन परियोजना महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होते हुए मनमाड पहुंचेगी. पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी 568 किमी हो जाएगी। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इनमें बड़वानी जिले के 39 गांव, धार जिले के 28 गांव और खरगोन जिले के 10 गांव शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को अगले पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत

धार जिला– राती तलाई, सेवारी माल, सराय तालाब, आमलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आमलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ौदा, जलवे, नागझिरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भिखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलरा खुर्द, एकलरा, दूधी, भोंदल, चिकटयावद, सिरसोदिया, डुंगी, कोठिड़ा, चौकी, भारुदपुरा बीके और भारुदपुरा।

बड़वानी जिला– सोलवन, मालवन, मालवन बीके, भामन्या, बावड़ा, आजनगांव, आजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघारी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।

खरगोन जिला– जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेड़ल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुंभ्या।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news