Sunday, September 8, 2024

Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान को गाली देने वाले वीडियो पर बोले तेजस्वी, जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता

Lok Sabha Election 2024, तेजस्वी यादव की रैली में चिराग पासवान और उनके परिवार को गाली देने वाले वीडियो पर राजनीति गरमाए इससे पहले ही तेजस्वी यादव ने अपनी सफाई दे दी है. तेजस्वी ने कहा कि, हम अपना भाषण दे रहे थे…जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता

जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “हम दिए, कौन दिया गाली, उन्होंने एक वीडियो डाला है. जो जनता के बीच का है. हम अपना भाषण दे रहे थे…जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता.”

मैं कतई फर्क नहीं करूंगा उनमे और अपनी मां में- चिराग पासवान

असल में चिराग पासवान को तेजस्वी यादव की सभा में गाली देना का एक वीडियो वायरल ह गया था जिसके बाद चिराग पासवान ने प्रेस वार्ता कर भाषा अपने और अपने परिवार को गाली दिए जाने को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाए थे. चिराग ने कहा था कि, “मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसे गाली देता तो मैं मुंहतोड़ जवाब देता, उसी वक़्त देता, राजनीति एक तरफ, मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी ही मां हैं और मैं कतई फर्क नहीं करूंगा उनमे और अपनी मां में”

Lok Sabha Election 2024- तेजस्वी ने किनारा किया

वैसे तेजस्वी यादव का कहना है कि, बहुत से लोग हमें भी गाली देते है. कौन क्या बोलता है हमें नहीं पता. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पर ये सब चलता है और चिराग को इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Kashmir target killing: रोहिणी आचार्य ने की मुआवज़े की मांग,कहा- हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news