Kashmir target killing: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मतदान से पहले एक बिहार के एक मज़दूर की गोली मार के हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद बिहार के चुनावी समर में इस मुद्दे के छा जाने की उम्मीद थी लेकिन तत्काल न सीएम और न ही हर मामले पर बोलने वाले बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री ने अब तक इस पर कोई बयान दिया. घटना के कई घंटे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर शोक जताया है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में बिहार के बांका जिले के रहने वाले श्रमिक राजा शाह जी की मृत्यु दुःखद। मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 18, 2024
चौंकाने वाली बात ये है कि विपक्ष भी इस मुद्दे पर खामोश है. सारण में जब मीडिया ने लालू यादव की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्या से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मृतक को मुआवजा मिलना चाहिए.
रोहिणी आचार्य ने की मृतक मज़दूर के लिए मुआवजे की मांग
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या पर RJD नेता और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, “उसके लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए. हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे.”
#WATCH बिहार: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा बिहार के एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या पर RJD नेता और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा, “उसके लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए। हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे।” pic.twitter.com/4nYena99LQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
कब और कहां हुई घटना ?
एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग की तैयारी चल रही है तो वहीं आतंकवादी मानसिकता वाले लोग भी दशहतगर्दी फैलाने की कोशिशें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को कश्मीर के अनंतनाग में एक मजदूर की गोली मार कर हत्या दी गई. ये घटना अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में हुई.
घटना के बारे में अनंतनाग पुलिस ने बताया कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के एक मजदूर राजू शाह को गोली मार दी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले दस दिनों में ये दूसरी टारगेट किलिंग की घटना है. प्रशासन इन दिनों लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है, वहीं ये दहशतगर्द टारगेट किलिंग के जरिये पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं.