पटना : Lok Sabha Election 2024: गुरुवार को बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल होने से पहले आरजेडी के 4 लोकसभा चुनावों Lok Sabha Election 2024 के लिए उम्मीदवार तय करने और उन्हें पार्टी का सिंबल सौंपने की खबर के बाद खलबली मच गई है. खबर के वायरल होते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राबड़ी देवी के आवास पहुंच गए.
लालू यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश सिंह
आरजेडी के लोकसभा के लिए 4 उम्मीदवार फाइनल करने और उन्हें पार्टी सिंबल सौंपते लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. अंदर क्या बात हुई ये तो साफ नहीं लेकिन बाहर मीडिया के सवाल करने पर अखिलेश सिंह काफी नाराज़ नज़र आए. उन्होंने कहा कि साथ चुनाव लड़ रहे है तो मुलाकात तो होगी ही.
आरजेडी के लोकसभा के लिए 4 उम्मीदवार फाइनल करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. अंदर क्या बात हुई ये तो साफ नहीं लेकिन बाहर मीडिया के सवाल करने पर अखिलेश सिंह काफी नाराज़ नज़र आए.#BiharPolitics #BiharNews #LokSaaElections2024 #Elections2024 pic.twitter.com/CJgkdUjy8U
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 21, 2024
किन 4 सीट पर फाइनल किए आरजेडी ने उम्मीदवार
तो आपको बता दें, बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए RJD के चार उम्मीदवार तय कर दिए है. अब केवल इनके नामों का औपचारिक ऐलान होना बाकी. जिन चार नेताओं को पार्टी ने अपना सिंबल दे दिया है वो हैं,
1-अर्चना रविदास जमुई से बनी RJD उम्मीदवार.
2-औरंगाबाद से अभय कुशवाहा होंगे RJD उम्मीदवार
3-गया से कुमार सर्वजीत उम्मीदवार होंगे
4-नवादा से श्रवण कुशवाहा उम्मीदवार बनाए गए.
औरंगाबाद सीट पर है कांग्रेस का दावा
आपको बता दें ऐसा कहा जा रहा है कि बिहार की 10 सीटों पर कांग्रेस ने दावा किया है. जिन सीटों पर कांग्रेस का दावा है वो हैं , किशनगंज, कटिहार, सासाराम, सुपौल, पूर्णिया, समस्तीपुर, औरंगाबाद, मधुबनी, नवादा और बेतिया लोकसभा सीट. आज जिन 4 सीटों पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार तय किए है उसमें औरंगाबाद और नवादा भी शामिल है. यानी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है ये पक्का है.
ये भी पढ़ें-Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग के एलान से पहले ही आरजेडी ने…