सेना और सुरक्षाबल का एक एक जवान जब जहां रहता है जीवन की रक्षा करता है.
हृदय की बीमारी के इलाज के लिए शेखर हाजरा नाम का एक व्यक्ति चेन्नई पहंचा था.जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरा , अचनाक उसके सीने मे दर्द हुआ और वो बेहोश हो गया.वहां ड्यूटी पर मौजूद CISF के जवान ने तत्काल फर्स्ट एड देकर व्यक्ति की जान बचाई..
सेना और सुरक्षाबल का एक एक जवान जब जहां रहता है जीवन की रक्षा करता है.हृदय की बीमारी के इलाज के लिए शेखर हाजरा नाम का ये व्यक्ति चेन्नई पहंचा था.एयरपोर्ट पर उतरतेही उसके सीने में दर्द हुआ और बेहोश हो गया.ड्यूटी पर मौजूद CISF के जवान ने तत्काल फर्स्ट एड देकर व्यक्ति की जान बचाई.. pic.twitter.com/NnHZllkf8k
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 27, 2022