दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मांग दोहराई है कि भारत की मुद्रा पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगे. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है कि
” देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधीजी की और दूसरी तरफ श्रीगणेशजी और श्रीलक्ष्मीजी की तस्वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत विकासशील और गरीब देशों में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब है. क्यों ? एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद- इनके संगम से ही देश तरक्की करेगा. ”
केजरीवाल ने कहा कि उनकी मांग को लोगों का समर्थन प्राप्त है और वो इसे लेकर काफी उत्साह में भी है इसलिए प्रधानमंत्री उनकी मांग को पूरी करने के लिए जल्द कार्यवाही करें
बीजेपी को अपनी पिच पर लाने के बाद बीजेपी की पिच पर खेल रहे हैं केजरीवाल
केजरीवाल और आप की राजनीति को प्रगतिशील राजनीति के रूप में देखा जाता था. वह स्कूल, शिक्षा, रोज़गार, सफाई, गरीबों के लिए सब्सिडी जैसे जनता के मुद्दे उठाने के लिए जाने जाते थे लेकिन गुजरात चुनाव के लिए केजरीवाल ने अपनी राजनीति की पूरी धुरी ही बदल डाली है. बीजेपी जहां गुजरात में केजरीवाल के मुद्दों पर प्रचार की तैयारियों में जुटी थी वहीं केजरीवाल ने यू-टर्न लेते हुए बीजेपी की जमीन पर ही गुजरात की पारी को खेलने का मन बना लिया है. यानी प्रधानमंत्री को गुजरात के स्कूल में बिठाकर केजरीवाल खुद हिंदुत्व की लाइन में खड़े हो गए. हाल में हमने देखा कि गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बच्चों के साथ क्लास रूम में बैठे नजर आये. हलांकि बाद में उसको लेकर भी विवाद हो गया. इसके साथ ही बीजेपी सरकार ने गुजरात में गरीबों को 2 गैस सिलेंडर मुफ्त देने का एलान भी किया था. ये सब देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि पंजाब के बाद गुजरात में ताल ठोक रहे केजरीवाल को बीजेपी उनके ही मुद्दों पर घेर कर मात देने की तैयारी कर रही है. लेकिन केजरीवाल एक बार फिर बीजेपी को चकमा देने में कामयाब हो गए हैं. बीजेपी अपनी ज़मीन छोड़ जैसे ही केजरीवाल के अखाड़े में पहुंची केजरीवाल ने नोट पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग कर बीजेपी की ज़मीन पर छलांग लगा दी. अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात में बीजेपी क्या करती है. केजरीवाल के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ती है या फिर हिंदुत्व की ओर वापस लौटती है.
वैसे गुजरात की खीज बीजेपी दिल्ली में खूब निकाल रही है. पहले बीजेपी ने केजरीवाल के मंत्री को हिंदु विरोधी शपथ पर घेरा, फिर दीवाली पर पटाखा बैन का माखौल उड़ाया और अब छठ के बहाने यमुना सफाई पर दिल्ली सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. हलांकि यहां एक बात गौर करने वाली है कि यमुना की सफाई को प्रधानमंत्री मोदी ने नमामी गंगे योजना का हिस्सा बताया था.