Kangana Ranaut in Politics: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बात को रखना बखूबी जानती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. इन दिनों कंगना रनौत चर्चा का विषय बनी हुई हैं. क्योंकि उन्हें बीजेपी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रह है. जिसमे उन्होंने अपनी तुलना अमिताभ बच्चन से कर दी है. इस वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी के रूप में चुना गया है.
Kangana Ranaut ने बॉलीवुड के महानायक से की तुलना
आपको बता दें कि वीडियो में कंगना रनौत खुद की तुलना बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन से की है. कंगना रनौत इन दिनों लगातार जनसभाएं कर रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में कंगना रनौत ने कहा कि सारा देश हैरान है कि वो कंगना रनौत, चाहे मैं राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं वेस्ट बंगाल चली जाऊं। चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और सम्मान मैं दावे से कह सकती हूं कि इतना प्यार और सम्मान अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है, तो वो मुझे मिलता है.
All 3 khans Laughing in the corner 🤣🤣🤣
अमिताभ बच्चन जी के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी को सम्मान मिलता है तो वह #अंधभक्तों की दीदी कंगना को ही मिलता है : कंगना रनौत का बयान#KanganaRanaut #TerroristAttack pic.twitter.com/TpU9vbckKe
— Fighter_4_Humanity (@Fighter_4_Human) May 5, 2024
यूजर्स ने वीडियो पर किया कमेंट
कंगना रनौत के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मॉडर्न राखी सावंत, दूसरे ने लिखा जनता अगर इतना प्यार करती है तो इस महिला की फिल्मों को देखने के लिए क्यों नहीं जाती एक के बाद एक फिल्म पीटती जा रही है. जब एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री ली तो उसपर काफी लोगो ने कहा कि फ्लॉप फिल्मों की वजह से राजनीती में एंट्री ली है. इस बात पर कंगना ने कुछ समय पहले कहा था कि मैं फ्लॉप फिल्मों की वजह से राजनीति में नहीं आई हुई हूं. कंगना ने शाहरुख़ खान के करियर ग्राफ और अपनी फिल्मों क्वीन और मणिकर्णिका का हवाला देते हुए कहा कि फिल्म की सफलता में उतार चढ़ाव आम बात है.