मंगलवार को बिहार में महागठबंधन को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने बिहार कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. जबतक इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ मांझी कहते रहे कि हम गठबंधन में है और नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे. लेकिन इस्तीफा मंजूर होते ही उनके स्वर बदल गए. बुधवार को HAM प्रमुख ने कहा कि, “हमने इतने दिन उन्हें देखा परखा फिर जाकर यह निर्णय लिया कि अब इन्हें छोड़ना ही पड़ेगा. यह जनता की आवाज़ थी. नीतीश कुमार को हमने अपनी बातें कही, उन्होंने कहा कि पार्टी में आ जाएं या फिर बाहर चले जाएं. चाहे ललन सिंह हो, तेजस्वी यादव हो या नीतीश कुमार हो मुझे किसी से व्यक्तिगत परेशानी नहीं है लेकिन जनहित के साथ समझौता नहीं होगा.”
#WATCH हमने इतने दिन उन्हें देखा परखा फिर जाकर यह निर्णय लिया कि अब इन्हें छोड़ना ही पड़ेगा। यह जनता की आवाज़ थी। नीतीश कुमार को हमने अपनी बातें कही, उन्होंने कहा कि पार्टी में आ जाएं या फिर बाहर चले जाएं। चाहे ललन सिंह हो, तेजस्वी यादव हो या नीतीश कुमार हो मुझे किसी से व्यक्तिगत… pic.twitter.com/RMCdkVSETY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
“वे बड़े हैं, वे कुछ भी कह सकते हैं”- तेजस्वी यादव
जीतेन राम माझी के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, तेजस्वी बोले “वे बड़े हैं, वे कुछ भी कह सकते हैं. अब राज्य में काम हो रहा है या नहीं हो रहा है इसका अगर ठीक से आंकलन किया जाए तो पता चल जाएगा कि कितना काम हो रहा है.”
ये (जेडीयू) महादलित की पार्टी को निगलना चाहते हैं.-BJP
वहीं बीजेपी ने भी जीतेन राम मांझी की पार्टी के महागठबंधन से अलग हो जाने को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी ने मांझी के जेडीयू में पार्टी का विलय करने के दबाव वाले बयान पर दिए जेडीयू नेता ललन सिंह के बयान “अगर आप पार्टी अलग चला रहे हैं और हम लोगों ने यह कहा हो कि विलय कर लीजिए, अलग-अलग छोटी-छोटी दुकान चलाने से क्या फायदा तो इसमें बुराई क्या है?” पर निशाना साधते हुए कहा कि ये (जेडीयू) महादलित की पार्टी को निगलना चाहते हैं.
ये महादलित की पार्टी को निगलना चाहते हैं।
: माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री @VijayKrSinhaBih pic.twitter.com/wEFZVLNzpt
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 14, 2023
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में Encounter, 3 अपराधियों को लगी गोली, SKMCH में भर्ती